trendingNow11630013
Hindi News >>करियर
Advertisement

Indian Army: 10-20, 50 हजार नहीं, सेना में इतने लाख पद हैं खाली; सरकार ने संसद में दी जानकारी

Join Indian Army: वैकेंसी को भरने और युवाओं को सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई उपाय शुरू किए गए हैं.

Indian Army: 10-20, 50 हजार नहीं, सेना में इतने लाख पद हैं खाली; सरकार ने संसद में दी जानकारी
Stop
chetan sharma|Updated: Mar 31, 2023, 06:17 AM IST

Indian Army Rally Notification: तीन सशस्त्र बलों को लगभग 1.55 लाख कर्मियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें सेना में सबसे ज्यादा 1.36 लाख वैकेंसी हैं, सरकार ने राज्यसभा में सूचित किया गया. एक लिखित उत्तर में, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सशस्त्र बलों के कर्मियों की कमी और शमन उपायों की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और वैकेंसी को भरने और युवाओं को सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई उपाय शुरू किए गए हैं.

भट्ट ने कहा कि भारतीय सेना में 8,129 अधिकारियों की कमी है जिसमें आर्मी मेडिकल कोर और आर्मी डेंटल कोर शामिल हैं. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) में 509 पद खाली हैं और जेसीओ और अन्य रैंक के 1,27,673 पद भी खाली हैं. मंत्री ने कहा कि सेना द्वारा नियोजित नागरिकों में ग्रुप ए में 252 वैकेंसी हैं, ग्रुप बी में 2,549 वैकेंसी हैं और ग्रुप सी में 35,368 वैकेंसी हैं.

नौसेना में 12,428 कर्मियों की कमी है. मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि 1,653 अधिकारियों, 29 मेडिकल और डेंटिस्ट अधिकारियों और 10,746 नाविकों की कमी है. सिविलियन कर्मचारियों में ग्रुप ए में 165, ग्रुप बी में 4207 और ग्रुप सी में 6,156 की कमी है.

भारतीय वायुसेना में 7,031 जवानों की कमी है. उन्होंने कहा कि 721 अधिकारियों, 16 मेडिकल अधिकारियों, 4,734 एयरमैन और मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के 113 एयरमैन की भी कमी है. कार्यरत नागरिकों में ग्रुप ए में 22, ग्रुप बी में 1303 और ग्रुप सी में 5531 की कमी है.

भट्ट ने कहा, "सशस्त्र बलों के कर्मियों की कमी और शमन उपायों की सशस्त्र बलों द्वारा नियमित रूप से डिटेल मेजरमेंट के आधार पर समीक्षा की जाती है. वैकेंसी को भरने और युवाओं को सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई उपाय शुरू किए गए हैं."

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}