trendingNow12327360
Hindi News >>करियर
Advertisement

NCET Admit Card: राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां चेक कर लें NCET एग्जाम पैटर्न

NCET Admit Card: राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को होगी, जिसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार वेबसाइट के जरिए अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.  

NCET Admit Card: राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां चेक कर लें NCET एग्जाम पैटर्न
Stop
Arti Azad|Updated: Jul 08, 2024, 08:40 PM IST

NCET Admit Card 2024 Released: राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (NCET 2024) का आयोजन 10 जुलाई 2024 को होना है. परीक्षा के लिए देशभर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार था, जो रिलीज कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं. कैंडिडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.  

एनसीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉग इन क्रेडेंशियल की जरूरत पड़ेगी. यहां हम आपको अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही आप परीक्षा पैटर्न भी चेक कर सकते हैं.

एनटीए एनसीईटी 2024 के बारे में
एनसीईटी 2024 एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए आईआईटी, एनआईटी, आरआईई और सरकारी कॉलेजों समेत चयनित केंद्रीय/राज्य विश्वविद्यालयों/संस्थानों में 4-वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. इसमें कुल 66 विषय होते हैं, जिनमें 38 भाषाएं, 26 डोमेन सब्जेक्ट, एक जनरल टेस्ट और एक टीचर एप्टीट्यूट टेस्ट शामिल हैं. हर कैंडिडेट को कुल 7 विषय देने होते हैं, जिनमें 2 भाषाएं, 3 डोमेन सब्जेक्ट, 1 जनरल टेस्ट और 1 टीचर एप्टीट्यूट टेस्ट शामिल है.

 

NCET परीक्षा पैटर्न
राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पेपर में टोटल 181 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे. इनमें से 160 प्रश्नों के जवाब देना जरूरी है. पेपर  सॉल्व करने के लिए आपको 180 मिनट दिए जाएंगे. पेपर में उम्मीदवारों को क्वेश्चन लैंग्वेज-1, लैंग्वेज-2, टीचिंग एप्टीट्यूड, जनरल टेस्ट और डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट 1, 2 और 3 विषयों से जुड़े सवालों के जवाब देना होगा. परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा, जिसमें इंग्लिश, हिंदी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल है. 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर 'Download Admit Card' के लिंक पर क्लिक करें.
अब एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ औ सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
इसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
एनटीए एनसीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

Read More
{}{}