trendingNow11341283
Hindi News >>करियर
Advertisement

NEET-UG Results 2022: नीट-यूजी के नतीजे घोषित, 9.93 लाख कैंडिडेट्स ने किया क्वालिफाई; राजस्थान की तनिष्का बनी टॉपर

NEET-UG Results 2022 Declared: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने NEET-UG का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया. इस परीक्षा में देशभर से 9.93 लाख कैंडिडेट्स क्वालिफाई करने में कामयाब रहे.

NEET-UG Results 2022: नीट-यूजी के नतीजे घोषित, 9.93 लाख कैंडिडेट्स ने किया क्वालिफाई; राजस्थान की तनिष्का बनी टॉपर
Stop
Updated: Sep 08, 2022, 01:38 PM IST

NTA declared NEET-UG Results 2022: देश में विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने बुधवार को NEET-UG का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस परीक्षा के जरिए मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है. इस परीक्षा में देशभर से 9.93 लाख कैंडिडेट पास होने में कामयाब रहे. एग्जाम में पहला स्थान राजस्थान की तनिष्का ने हासिल किया, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण रहे. 

17.64 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स हुए थे शामिल

NTA सूत्रों के मुताबिक इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में देशभर से 17.64 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पास होने वालों में सबसे ज्यादा यूपी के 1.17 लाख कैंडिडेट शामिल हैं. वहीं महाराष्ट्र से 1.13 लाख और राजस्थान से 82,548 अभ्यर्थी पास हुए हैं. NTA ने इस साल 17 जुलाई को भारत के 497 शहरों और देश से बाहर 14 शहरों में 3,570 केन्द्रों पर यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी. इस प्रवेश परीक्षा में करीब 95 फीसदी कैंडिडेट शामिल हुए थे. 

13 भारतीय भाषाओं में हुई थी परीक्षा

एजेंसी ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को इंग्लिश समेत 13 भाषाओं असमी, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू आदि का विकल्प दिया था. NTA ने पहली बार NEET-UG के लिए अबू धाबी, बैंकाक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, सारजाह, सिंगापुर, दुबई और कुवैत में भी सेंटर बनाए थे. 

हरेक कैटेगरी के लिए अलग पासिंग मार्क्स

पास होने वालों में 4 छात्र 720 में से 715 नंबर बटोरने में कामयाब रहे. वे कैंडिडेट टॉप 5 में शामिल हुए. वहीं 9 कैंडिडेट ऐसे रहे, जिन्होंने 720 में से 710 अंक हासिल किए. उन्हें ऑल इंडिया में 6वीं से 14वीं तक रैंक मिली है. इस बार NEET-UG में क्वालिफाई करने के लिए श्रेणीवार अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए थे.  OBC, SC और  ST कैंडिडेट्स के लिए 720 अंकों में से 116-93 लाने की अनिवार्य रखी गई थी. वहीं सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए यह पात्रता 116-105 अंकों की रखी गई थी. 

(एजेंसी भाषा)

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Read More
{}{}