Hindi News >>नौकरी
Advertisement

UP Agniveer Bharti Rally 2024: UP के इन 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती, ये रहा जिलेवार पूरा शेड्यूल

UP Agniveer Recruitment in 13 Districts: भर्ती रैली के लिए जाने से पहले उससे जुड़ी पूरी डिटेल पढ़ लें, ताकि रैली स्थल पर पहुंचने के बाद कोई दिक्कत न हो.

UP Agniveer Bharti Rally 2024:  UP के इन 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती, ये रहा जिलेवार पूरा शेड्यूल
Stop
chetan sharma|Updated: Jun 17, 2024, 10:40 AM IST

Agniveer Recruitment Rally Schedule: सेना में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यूपी से गुड न्यूज आ रही है. यूपी में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है. इसके लिए जरूरी पात्रताओं को पूरा करने वाले कैंडिडेट्स इस भर्ती में शामिल होने वाले हैं. अभी भर्ती रैली ईस्ट यूपी के 13 जिलों में होने वाली है. इन जिलों की पूरी लिस्ट यहां दी गई है. 

भर्ती रैली में पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) होगा जिसमें 1.6 किलोमीटर की दौड़, जिग जैग बैलेंस, नौ फुट डिच और बीम शामिल होगा. जो अभ्यर्थी पीएफटी पास कर लेंगे वे शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) के लिए आगे बढ़ेंगे, जिसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और छाती के विस्तार को मापा जाएगा. फिर पीएमटी पास करने वाले सभी कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.

इन 13 जिलों में होनी है भर्ती 

भर्ती में शामिल जिले - अंबेडकर नगर, अमेठी, महाराजगंज, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर।

भर्ती रैली का पूरा शेड्यूल

24 जून - अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं और आठवीं पास) की श्रेणी के लिए सभी 13 जिलों की रैली.

25 जून - अग्निवीर कार्यालय सहायक व एसकेटी अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए सभी 13 जिलों की रैली.

26 जून - अम्बेडकर नगर, बस्ती और महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली.

27 जून - कुशीनगर, कौशांबी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली.

28 जून - सुल्तानपुर व प्रयागराज के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी की रैली.

29 जून - प्रतापगढ़ व अमेठी के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती रैली.

30 जून - अयोध्या व रायबरेली जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली.

01 व 02 जुलाई - मेडिकल परीक्षण के लिए आरक्षित दिन.

{}{}