trendingNow12406783
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

RSMSSB: राजस्थान CET 2024 नोटिफिकेशन जारी, ये रही एग्जाम डेट और एप्लीकेशन प्रोसेस

Rajasthan CET Notification: आवेदकों को 2 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 के बीच नामित ई-मित्र कियोस्क, सार्वजनिक सुविधा केंद्रों या नेट बैंकिंग और डेबिट/ क्रेडिट कार्ड जैसे ऑनलाइन तरीकों से एकमुश्त रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगा.

RSMSSB: राजस्थान CET 2024 नोटिफिकेशन जारी, ये रही एग्जाम डेट और एप्लीकेशन प्रोसेस
Stop
chetan sharma|Updated: Aug 30, 2024, 12:47 PM IST

Rajasthan CET 2024: राजस्थान एसएसएल (12वीं लेवल) सीईटी 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने सीनियर सेकेंडरी लेवल के पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. राजस्थान अधीनस्थ और मिनिस्ट्रियल सर्विस के तहत अलग अलग पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर, 2024 से 1 अक्टूबर, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. सीईटी कई पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें फॉरेस्टर, हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट, क्लर्क ग्रेड- II, जूनियर असिस्टेंट, जमादार ग्रेड- II, कांस्टेबल और राजस्थान फॉरेस्ट सबऑर्डिनेट सर्विस, राजस्थान माइनॉरिटी अफेयर्स सबऑर्डिनेट सर्विस और राजस्थान सेक्रेटेरिएट मिनिस्टीरियल सर्विस जैसे कई विभागों में अन्य पद शामिल हैं.

आवेदकों को 2 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 के बीच नामित ई-मित्र कियोस्क, सार्वजनिक सुविधा केंद्रों या नेट बैंकिंग और डेबिट/ क्रेडिट कार्ड जैसे ऑनलाइन तरीकों से एकमुश्त रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगा. उम्मीदवारों को आखिरी टाइम की समस्याओं से बचने के लिए पहले ही आवेदन कर देने की सलाह दी जाती है, क्योंकि 1 अक्टूबर 2024 को रात 11:59 बजे के बाद आवेदन लिंक इनएक्टिव हो जाएगा. 

कौन हैं वाइस एडमिरल नायर? जो बने हैं नौसेना अकादमी के कमांडेंट, संभाल चुके हैं INS विक्रमादित्य की कमान

CET परीक्षा 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक अलग अलग सेंटर पर आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, ईमेल, वॉट्सऐप, न्यूजपेपर और बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से सूचनाएं भेजी जाएंगी. 

परीक्षा में 150 मल्टिपल चॉइस के सवाल होंगे, जिसमें राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, भूगोल और समसामयिक मामलों जैसे सब्जेक्ट शामिल होंगे, कुल 300 नंबर का पेपर होगा और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटपर जाना होगा.

Fake CAT 2024 Websites: कैट का भरने जा रहे हैं फॉर्म? IIM कलकत्ता ने स्टूडेंट्स के लिए जारी किया फर्जी वेबसाइट का अलर्ट

Read More
{}{}