Hindi News >>नौकरी
Advertisement

Naukri: 40 साल वालों तक के लिए यहां निकली हैं नौकरी, जानिए आप अप्लाई कर सकते हैं या नहीं

Ordnance Factory Bhandara Recruitment 2024: रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (महाराष्ट्र) ने 158 डेंजल बिल्डिंग वर्कर (DBW) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

Naukri: 40 साल वालों तक के लिए यहां निकली हैं नौकरी, जानिए आप अप्लाई कर सकते हैं या नहीं
Stop
chetan sharma|Updated: Jul 01, 2024, 07:29 AM IST

Ordnance Factory Recruitment 2024:  रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (महाराष्ट्र) ने 158 खतरनाक भवन निर्माणकर्मी (DBW) के पदों पर कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर भर्ती निकाली है. ये पद 09 जून से 05 जुलाई 2024 तक के लिए हैं. अगर आपके पास AOCP Trade का  NCTVT (अब NCVT) द्वारा जारी किया गया NAC/ NTC सर्टिफिकेट है तो आपके लिए शानदार मौका है. चुने गए कैंडिडेट्स को सैलरी (19900 रुपये महीना + DA) मिलेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए भंडारा आयुध निर्माणी की आधिकारिक वेबसाइट देखें. 

इन पदों के लिए चयन सिर्फ NCTVT और ट्रेड टेस्ट/ प्रैक्टिकल टेस्ट में मिले नंबरों के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट के हिसाब से चयन किया जाएगा.  आप भंडारा आयुध निर्माणी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप पदों के लिए जरूरी योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन कैसे करना है, किन टेस्टों से गुजरना होगा, सैलरी कितनी मिलेगी जैसी सारी जानकारी पा सकते हैं.

OFB Recruitment 2024: Important Dates
संगठन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डीबीडब्ल्यू पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोग्राम सहित डिटेल नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया है. आप नीचे दिए गए शेड्यूल के मुताबिक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Ordnance Factory Bhandara Recruitment 2024 Vacancies
डेंजर बिल्डिंग वर्कर (DBW) पदों की भर्ती के लिए कुल 158 वैकेंसी की घोषणा की गई थी.

Ordnance Factory Bhandara 2024 Notification PDF
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
Ordnance Factory Bhandara  2024 Download PDF

What is the OFB 2024 Eligibility and Age Limit?

एग्जामिनेशन अथॉरिटी द्वारा पात्रता मानदंड और आयु सीमा जारी कर दी गई है. कैंडिडेट डिटेल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Educational Qualification: 

  • एओसीपी ट्रेड के एनसीटीवीटी (अब एनसीवीटी) द्वारा जारी एनएसी / एनटीसी सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार, जो पूर्ववर्ती आयुध फैक्टरी बोर्ड के तहत या म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड (एमआईएल) के तहत आयुध कारखानों में ट्रेंड हैं, जिनके पास सैन्य गोला-बारूद और विस्फोटक विनिर्माण और हैंडलिंग में ट्रेनिंग / एक्सपीरिएं है. या

  • सरकार से संबद्धता रखने वाले सरकारी/ निजी संगठन से एओसीपी ट्रेड में एनसीटीवीटी (अब एनसीवीटी) द्वारा जारी एनएसी/ एनटीसी सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवारों और सरकारी आईटीआई से एओसीपी रखने वाले उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा.

  • आपको सलाह दी जाती है कि पदों की शैक्षणिक योग्यता की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन लिंक देखें.

  • आयु सीमा: आवेदन प्राप्त होने की आखिरी तारीख तक 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.

  • रिजर्व कैटेगरी के तहत कैंडिडेट्स को 5 साल तक की छूट दी जाएगी.

{}{}