Hindi News >>नौकरी
Advertisement

दोबारा शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए फटाफट कर दें अप्लाई, इतना है समय

Haryana Police Bharti: अगर आप हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, तो आपके लिए अच्छा मौका है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. फिजिकल टेस्ट के जरिए सिलेक्शन किया जाएगा. 

दोबारा शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए फटाफट कर दें अप्लाई, इतना है समय
Stop
Arti Azad|Updated: Jun 30, 2024, 03:10 PM IST

Haryana Police Constable Vacancy 2024: ऐसे युवा जो किसी वजह से हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने से चूक गए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. युवाओं के पास अब भी राज्य के पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाने का मौका है. दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. 

इस भर्ती के लिए कैंडिडेटस ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. हरियाणा पुलिस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स इसी यहां दी जा रही है. अगर आप आवेदन करने का मन बना रहे हैं तो बिना देर किए फटाफट अप्लाई कर दें.  

इस तारीख तक करें अप्लाई
हरियाणा ग्रुप सी कांस्टेबल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इस बंपर वैकेंसी के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 8 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल
नोटिफिकेशन के मुताबिक कांस्टेबल के खाली पड़े 6,000 पदों को भरा जाना है. इनमें से महिलाओ के लिए 1,000 पद हैं. 

जरूरी योग्यता
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से निकाली गई भर्ती के तहत आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना जरूरी है. ऐसे कैंडिडेट्स को प्रायरिटी मिलेगी, जिन्होंने 10वीं तक मेन सबजेक्ट के रूप में हिंदी/संस्कृत से पढ़ाई की हो. 

एज लिमिट
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल तय की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. 

ऐसे किया जाएगा सिलेक्शन
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पद पर चयनित होने के लिए कई राउंड्स क्लियरलरना होगा. इसमें क्वालिफाइंग टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और नॉलेज टेस्ट शामिल है. 

पुरुष कैंडिडेट्स - 2.5 किमी की रेस 12 मिनट 
महिला उम्मीदवारों - 1 किमी रेस 6 मिनट 
एक्स सर्विसमैन  - 1 किमी रेस 5 मिनट 

सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को (लेवल-3) सेल-1 के मुताबिक 21,700 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी. 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
अब होमपेज पर नजर आ रहे भर्ती से संबंधित पब्लिक नोटिस पर क्लिक करें.
यहां "Re Advertisement No. 06/2024 For Constable In Haryana Police" लिंक पर क्लिक करें.
अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो जाएगी.
अगर आप इस भर्ती के लिए पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस करें
अब आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे.
इसके बाद फॉर्म में मांगी गईं सभी डिटेल्स भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें. 

{}{}