trendingNow12287132
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

CAPF Recruitment 2024: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर समेत 1526 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये रहा नोटिफिकेशन और डिटेल

CAPF Eligibility Criteria: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. ये पद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), हेड कॉन्स्टेबल, वारंट ऑफिसर और हवलदार के हैं. 

CAPF Recruitment 2024: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर समेत 1526 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये रहा नोटिफिकेशन और डिटेल
Stop
chetan sharma|Updated: Jun 10, 2024, 12:12 PM IST

CAPF HC Ministerial: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर/कॉम्बैटेंट स्टेनोग्राफर) और हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल/कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल) पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके अलावा, भर्ती में असम राइफल परीक्षा 2024 में वारंट ऑफिसर (पर्सनल असिस्टेंट) और हवलदार (क्लर्क) पद शामिल हैं.

योग्य उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर 8 जुलाई 2024 को रात 11:59 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. भर्ती अभियान का टारगेट कुल 1,526 पदों को भरना है, जिसमें हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के लिए 1,283 वैकेंसी और एएसआई (स्टेनोग्राफर) पदों के लिए 243 वैकेंसी शामिल हैं.

CAPF recruitment 2024 eligibility criteria
उम्मीदवारों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी स्कूल (10+2) परीक्षा पास या समकक्ष योग्यता है. आयु पात्रता के संबंध में, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2024 तक 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.

Application fee
उम्मीदवारों को 100 रुपये का एग्जाम फीस देनी जरूरी है. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों को इस फीस से छूट दी गई है. छूट प्राप्त उम्मीदवारों समेत सभी उम्मीदवारों को लागू सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा.

Selection process
हेड कांस्टेबल (एचसी) मिनिस्ट्रियल/कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल, हवलदार (क्लर्क), और सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा के तीन फेज से गुजरना होगा. फिजिकल टेस्ट, कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (सीबीटी), स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट(डीएमई/आरएमई).

CAPF exam pattern 2024
शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के लिए क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) देने के लिए बुलाया जाएगा. सीबीटी में 100 ऑब्जेक्टिवट टाइप के सवालों वाला एक पेपर होता है, जो कुल 100 नंबर का होता है. परीक्षा की अवधि 1 घंटा 40 मिनट है. सीबीटी में शामिल सब्जेक्ट हिंदी/अंग्रेजी भाषा, जनरल इंटेलिजेंस, न्यूमेरिकल एप्टिट्यूड, क्रिटिकल एप्टिट्यूड और कंप्यूटर नॉलेज हैं. हर सब्जेक्ट में 20 सावल हैं, प्रत्येक 20 नंबर का है.
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://rectt.bsf.gov.in/static/bsf/pdf/234fb396-0d25-11ef-ba98-0a050616... है.

Read More
{}{}