Hindi News >>नौकरी
Advertisement

BPSC Jobs: बीटेक वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, यहां इंजीनियरिंग विभाग में निकली भर्ती

BPSC AE Recruitment 2024: बिहार सरकार ने इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर सिविल और मैकेनिकल के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आज, 15 जून से आवेदन कर सकते हैं. 

BPSC Jobs: बीटेक वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, यहां इंजीनियरिंग विभाग में निकली भर्ती
Stop
Updated: Jun 15, 2024, 08:30 AM IST

BPSC AE Recruitment 2024: बीटेक डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स के पास सरकारी नौकरी पाने का एक गोल्डन चांस हैं. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कुछ पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. बीपीएससी ने लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, बिहार के तहत एक भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक कैंडिडेट्स असिस्टेंट इंजीनियर सिविल और मैकेनिकल के पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

कब तक चलेगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया?  
बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 30 जून 2024 तक का समय दिया है. 

वैकेंसी डिटेल
सहायक अभियंता सिविल और सहायक अभियंता मैकेनिकल के कुल 118 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.  

जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इंजीनियरिंग विभाग में निकली असिस्टेंट इंजीनियर सिविल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. 
वहीं, एई मैकेनिकल पदों के लिए आवेदन कर रहे कैंडिडेट्स ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की हो. 

आयु सीमा
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल और मैकेनिकल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेटस की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए. जबकि, अधिकतम आयु सीमा 37 साल निर्धारित की गई है. बता दें कि महिला उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये अदा करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स और महिला उम्मीदवारों (Bihar Dom) को 200 रुपये शुल्क भरना होगा.  

ये रहा फॉर्म भरने का आसान तरीका
सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाएं.
अब नवीनतम जॉब विकल्प पर जाएं और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. 
अब अपनी योग्यता के अनुसार पद का चयन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें. 
इसके बाद अपने फोटो हस्ताक्षर और डिग्री की पीडीएफ अपलोड करें.
इस प्रक्रिया के बाद तय आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें. 

{}{}