trendingNow11337320
Hindi News >>करियर
Advertisement

TET 2022 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन, केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

TET 2022 Application: जिन उम्मीदवारों ने कम से कम 45 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन किया है और एक चार साल के बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) में पास हैं या फाइनल ईयर में हैं, वे भी टीईटी 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

TET 2022 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन, केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
Stop
Updated: Sep 06, 2022, 08:41 AM IST

CGTET Eligibility Criteria 2022: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) छत्तीसगढ़ के सरकारी या निजी स्कूलों में प्राथमिक या माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के रूप में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांग रहा है. CGTET में प्राथमिक शिक्षक (कक्षा I-V) और एक माध्यमिक शिक्षक (कक्षा VI-VIII) बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए पेपर- I और पेपर- II दो पेपर होते हैं. बीएड वाले उम्मीदवार सीजीटीईटी 2022 के लिए भी उपस्थित हो सकते हैं. सीजीटीईटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख आज 6 सितंबर 2022 है.

CGTET 2022 Calendar
ऑनलाइन एप्लीकेशन की आखिरी तारीख 6 सितंबर 2022
CGTET Admit Card 2022 रिलीज होने की तारीख 12 सितंबर 2022
CGTET एग्जाम की तारीख 18 सितंबर 2022
CGTET आंसर की रिलीज होने की तारीख अभी जारी नहीं की गई है.
CGTET रिजल्ट की तारीख को एग्जाम के बाद बताया जाएगा.

Educational Qualifications
Paper-I: Class 1 to 5 (Primary Teacher)

उम्मीदवारों को कुल या समकक्ष में कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
उम्मीदवार जो कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ बी.एससी / बीए / बी एड डिग्री में ग्रेजुएट हैं, वे सीजी टीईटी 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार जो चार साल के प्रारंभिक शिक्षा ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं / प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा या विशेष शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा रखने वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं.

Paper-II: Class 6 to 8 (Secondary Teacher)
उम्मीदवार जिन्होंने ग्रेजुएशन किया है और 2 साल डी.ईएल.एड (प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा) के फाइनल ईयर में हैं या पास हैं, वे सीजी टीईटी 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

जिन उम्मीदवारों ने कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन किया है और एक साल का बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) में पास / उपस्थित हैं या 4 साल के बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.ई.एल.एड)/ BA/B.Sc.Ed या BA.Ed/B.Sc.Ed के फाइनल ईयर में पास हैं / उपस्थित हैं.

जिन उम्मीदवारों ने कम से कम 45 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन किया है और एक चार साल के बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) में पास हैं या फाइनल ईयर में हैं, वे भी सीजी टीईटी 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}