trendingNow11551528
Hindi News >>करियर
Advertisement

JNV Admission 2023: खुशखबरी! जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए एक और मौका! समिति ने किया ये काम

Navodaya Vidyalaya Admission: जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षा आवास, ड्रेस और किताब फ्री हैं. केवल कक्षा 9 से 12 के स्टूडेंट्स से विद्यालय विकास निधि के लिए 600 रुपये महीना लिए जाते हैं.

JNV Admission 2023: खुशखबरी! जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए एक और मौका! समिति ने किया ये काम
Stop
chetan sharma|Updated: Jan 31, 2023, 01:27 PM IST

Navodaya Vidyalaya Samiti Navodaya: नवोदय विद्यालय समिति ने जेएनवी कक्षा 6 एमडिशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. जेएनवीएसटी रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी, 2023 तक बढ़ा दी गई है. अब पैरंट्स एनवीएस में एडमिशन के लिए जेएनवीएसटी की आधिकारिक साइट के माध्यम से कक्षा 6 के लिए navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

अभ्यर्थी जो जिले के निवासी हैं तथा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शासकीय/ शासकीय विद्यालयों में कक्षा 5 की पढ़ाई कर रहे हैं. उसी जिले में मान्यता प्राप्त स्कूल जहां जेएनवी है और जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं, आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, जिन स्टूडेंट्स ने हर क्लास में पूर्ण शैक्षणिक सत्र का अध्ययन किया है और सरकारी स्कूलों से तीसरी और चौथी कक्षा पास की है और जिनका जन्म 1 मई, 2011 से 30 अप्रैल, 2013 के बीच हुआ है, वे प्रवेश चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

फीस की बात करें तो जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षा आवास, ड्रेस और किताब फ्री हैं. केवल कक्षा 9 से 12 के स्टूडेंट्स से विद्यालय विकास निधि के लिए 600 रुपये महीना लिए जाते हैं. आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति ने 2023-24 एडमिशन के लिए कक्षा 6 आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर 31 जनवरी, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. कक्षा 6 में एडमिशन के लिए 2023-24 परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी. वहीं इसका रिजल्ट जून 2023 में जारी होने की संभावना है. 

कहां कितने नवोदय विद्यालय
नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर मौजूद NVS School List के मुताबिक, फिलहाल नवोदय विद्यालय की सबसे ज्यादा ब्रांचेस उत्तर प्रदेश यानी देश के सबसे बड़े राज्य में हैं. सबसे ज्यादा नवोदय विद्यालय उत्तर प्रदेश में हैं यहां 76 स्कूल हैं. वहीं बिहार में 39 नवोदय विद्यालय हैं. दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में 2 नवोदय विद्यालय हैं. वहीं पूरे देश में करीब 649 नवोदय विद्यालय हैं.

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Read More
{}{}