trendingNow11762368
Hindi News >>करियर
Advertisement

Success Story: मिलिए KBC में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले IPS से, डॉक्टर ने बिना कोचिंग के दो बार क्रैक की UPSC

IPS Success Story: आईपीएस रवि मोहन सैनी ने अमिताभ बच्चन द्वारा आयोजित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर जीता था.

Success Story: मिलिए KBC में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले IPS से, डॉक्टर ने बिना कोचिंग के दो बार क्रैक की UPSC
Stop
chetan sharma|Updated: Jul 02, 2023, 09:19 AM IST

IPS Ravi Mohan Saini: रवि मोहन सैनी की लाइफ इवेंटफुल रही है. वह केवल 14 साल के थे जब 2001 में एक चार्ट-बस्टिंग टेलीविज़न शो में आकर वह नेशनल सेंसेशन बन गए. बाद में, वह एक एमबीबीएस डॉक्टर और अंततः एक सिविल सेवक बन गए. कौन हैं रवि मोहन सैनी?

रवि मोहन सैनी ने अमिताभ बच्चन द्वारा आयोजित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर जीता. 15 कठिन सवालों का जवाब देकर उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीते थे. तब उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं. 20 साल बाद वह तब वायरल सनसनी बन गए जब 2021 में वह गुजरात के एक शहर के एसपी बने.

रवि हमेशा एक अच्छे स्टूडेंट थे. जब वह शो में आए तब वह 10वीं कक्षा में थे. वह शो में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे और मेगा स्टार से मिलना चाहते थे. उस जीत से उनका आत्मविश्वास बढ़ा. रवि हमेशा टॉपर रहते थे. उन्होंने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने अपनी यूपीएससी की तैयारी के लिए कोई कोचिंग ज्वाइन नहीं की.

उनके पिता एक नौसेना अधिकारी थे. वह अपने पिता से प्रेरणा लेकर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल हुए. वह 2012 में मुख्य परीक्षा पास नहीं कर सके. 2013 में, उन्हें भारतीय डाक विभाग के लेखा और वित्त सेवाओं के लिए चुना गया। वर्ष 2014 में, उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 461 के साथ परीक्षा पास की. जब वह मेडिकल इंटर्नशिप कर रहे थे तब उन्होंने यूपीएससी क्लियर किया.

Read More
{}{}