trendingNow12325092
Hindi News >>करियर
Advertisement

Indian Navy Jobs: नेवी में कैडेट एंट्री भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे उम्मीदवार

Indian Navy Vacancy 2024: भारतीय नौसेना की ओर से कैडेट एंट्री के तहत खाली पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी तय तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. 

Indian Navy Jobs: नेवी में कैडेट एंट्री भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे उम्मीदवार
Stop
Arti Azad|Updated: Jul 07, 2024, 08:23 AM IST

Indian Navy Recruitment 2024: ऐसे युवा जो इंडियन नेवी जॉइन करने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी है. आपके पास भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी पाने का शानदारी मौका है. भारतीय नौसेना की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके मुताबिक 10+2 (बीटेक) कैडेट एंट्री के तहत वैकेंसी निकाली गई है. इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर एप्लीकेशन फॉर्म लिंक उपलब्ध है.  

ये हैं आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए निर्धारित आखिरी तारीख 18 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री एग्जाम (10+2 पैटर्न) या समक्षक योग्यता होनी जरूरी है. इसके साथ ही कैंडिडेट्स के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 70 फीसदी अंक होने चाहिए, या 10 या 12वीं में इंग्लिश में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों. 

एज लिमिट
भारतीय नौसना की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट का जन्म 2 जुलाई 2005 और 1 जनवरी 2008 के बीच हुआ हो

ऐसे किया जाएगा सिलेक्शन 
जेईई (मेन्स) ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) 2024 के आधार आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को एसएसबी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा. इन सभी राउंड्स में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी. 

ऐसे करें इंडियन नेवी 10+2 (बीटेक) भर्ती के लिए आवेदन
सबसे पहले नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अब पहले यहांआपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. 
इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल दर्ज करके आवेदन फॉर्म भरें.
अब फॉर्म को अच्छी तरह से चेक करें और सबमिट कर दें .
इसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें.

Read More
{}{}