trendingNow12385885
Hindi News >>करियर
Advertisement

इंडियन बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी, मिलेगी 85,920 रुपये सैलरी, जानें एलिजिबिलिटी

Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 85,920 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. उम्मीदवार 2 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इंडियन बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी, मिलेगी 85,920 रुपये सैलरी, जानें एलिजिबिलिटी
Stop
Kunal Jha|Updated: Aug 15, 2024, 08:28 PM IST

Indian Bank Local Bank Officer Recruitment 2024: इंडियन बैंक की तरफ से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए 300 लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) स्केल-I की भर्ती की जानी है. इन पदों के लिए एलिजिबल उम्मीदवार 2 सितंबर, 2024 तक इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंडियन बैंक LBO परीक्षा की सही तारीख बाद में घोषित की जाएगी.

इंडियन बैंक लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2024: वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न कैटेगरी में 300 पदों को भरा जाएगा. आप कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी की डिटेल नीचे देख सकते हैं.

1 जनरल (General) - 127 पद
2 अनुसूचित जाति (SC) - 44 पद
3 अनुसूचित जनजाति (ST) - 21 पद
4 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) - 79 पद
5 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) - 29 पद

इंडियन बैंक लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2024: आवेदन शुल्क

एससी, एसटी और PWD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा.

इंडियन बैंक लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2024: आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 20-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई, 2024 के अनुसार की जाएगी. आयु में छूट सरकारी मानदंडों के अनुसार लागू होगी.

इंडियन बैंक लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2024: चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती के दौरान लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसके बाद इंटरव्यू होगा, जो 100 अंकों का होगा. इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी शामिल है.

इंडियन बैंक लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2024: सैलरी

इन पदों पर जिन उम्मीदवार का चयन होगा, उन्हें 85,920 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.

इच्छुक उम्मीदवारों को समय सीमा से पहले आवेदन करने और उसके अनुसार सेलेक्शन प्रोसेस की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

Read More
{}{}