trendingNow11511010
Hindi News >>करियर
Advertisement

IAS Srushti Deshmukh And Nagarjun Love Story: कहां से शुरू हुई इस IAS कपल की स्टोरी? और कब ले लिया ऐसा मोड़, पढ़िए पूरी कहानी

IAS Srushti And Nagarjun Story: आईएएस ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख और आईएएस अधिकारी अर्जुन गोवड़ा इस समय दोनों ही एमपी कैडर में हैं. सृष्टि की अपने बैच में AIR 5 थी और फीमेल कैंडिडेट्स में टॉपर थीं.

IAS Srushti Deshmukh And Nagarjun Love Story: कहां से शुरू हुई इस IAS कपल की स्टोरी? और कब ले लिया ऐसा मोड़, पढ़िए पूरी कहानी
Stop
chetan sharma|Updated: Jan 02, 2023, 10:12 AM IST

Srushti And Nagarjun Success Story: सबकी अपनी एक कहानी होती. आज हम आपको एक आईएएस कपल की स्टोरी बताने जा रहे हैं. इस आईएएस जोड़े की सोशल मीडिया पर शानदार फैन फॉलोइंग है. कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर यह चर्चा में बने रहते हैं. आज हम आपको इनकी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं कि वह कहां से शुरू हुई और फिर कैसे एक खूबसूरत मोड़ ले लिया.

हम बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख और आईएएस अधिकारी अर्जुन गोवड़ा की. सृष्टि की यूपीएससी 2018 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 5 आई थी. सृष्टि जयंत देशमुख पढ़ाई में हमेशा ब्राइट स्टूडेंट रहीं. उन्होंने कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, बीएचईएल, भोपाल से 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 93.4 फीसदी नंबर पाए. वहीं उन्हें 10वीं क्लास में 8 CGPA मिला था. Srushti  ने भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की. सृष्टि का जन्म 1995 में हुआ था और उन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी क्लियर कर लिया था. 

IAS अर्जुन गौड़ा की बात करें तो उनका जन्म 9 मई, 1992 को कर्नाटक के एक छोटे से गांव में हुआ था. 'डॉ. नागार्जुन डी गौड़ा 'उनका पूरा नाम है. अपने होमटाउन में एक कम्यूनिटी प्राइवेट स्कूल में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. उन्होंने 2016 में अपनी एमबीबीएस की डिग्री पूरी की और बाद में उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास की. अर्जुन गौड़ा की UPSC AIR 418 थी. अर्जुन मणिपुर कैडर में 2019 बैच के IAS अधिकारी बने. 

यूपीएससी क्लियर करने के बाद जब कैंडिडेट्स को आईएएस की ट्रेनिंग दी जाती है तो वह लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेटिव एकेडमी (LBSNAA)
में दी जाती है. वहां से कई कहानियां बनती हैं. इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत भी वहीं से हुई थी. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद दोनों ने अपने अपने पद पर काम करना शुरू कर दिया. नौकरी जॉइन करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. अब दोनों ही मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर हैं.

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Read More
{}{}