trendingNow11540683
Hindi News >>करियर
Advertisement

IAS Srushti Jayanta Deshmukh: यूपीएससी में 5वीं रैंक और 12वीं में बस इतने नंबर, मार्कशीट वायरल

IAS Srushti Deshmukh Biography: सृष्टि को उम्मीद के मुताबिक आईआईटी में एडमिशन नहीं मिल सका. इसलिए, उन्होंने एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज (राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल) से इंजीनियरिंग (केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक) किया.

IAS Srushti Jayanta Deshmukh: यूपीएससी में 5वीं रैंक और 12वीं में बस इतने नंबर, मार्कशीट वायरल
Stop
chetan sharma|Updated: Jan 23, 2023, 02:30 PM IST

IAS Srushti Deshmukh 12th Class Marksheet Viral: जब देश में यूपीएससी क्लियर करके आईएएस बनने वाले चर्चित नाम आते हैं तो उनमें IAS सृष्टि देशमुख का नाम भी आता है. आज हम उन्ही के बारे में बात कर रहे हैं जैसे कि कहां से उन्होंने पढ़ाई की है. कितनी पढ़ाई की और कैसे पढ़ाई की है. सृष्टि देशमुख ने अपने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी क्लियर कर लिया था.सृष्टि 2018 बैच की आईएएस अफसर हैं. सोशल मीडिया पर उनके 21 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं.उनकी सक्सेस स्टोरी युवाओं के लिए इंस्पायरिंग है.

IAS सृष्टि देशमुख का जन्म 1995 में हुआ था. वह म्यूजिक को अपना प्राइमरी शौक मानती हैं. वह हर दिन योग और ध्यान भी करती हैं. भोपाल के कस्तूरबा नगर (मध्य प्रदेश) की रहने वाली सृष्टि ने 22 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. 

वह भोपाल में कार्मेल कॉन्वेंट, बीएचईएल से पढ़ी हैं. वह एक अच्छी स्टूडेंट रही हैं. 10वीं क्लास में उन्हें 8 सीजीपीए मिला था. वहीं 12वीं की बात करें तो अपनी 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 93.4 प्रतिशत के साथ पास हुई थीं. उन्होंने भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक (2014 से 2018) के साथ ग्रेजुएशन किया.

सृष्टि को उम्मीद के मुताबिक आईआईटी में एडमिशन नहीं मिल सका. इसलिए, उन्होंने एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज (राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल) से इंजीनियरिंग (केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक) किया. उनके पास एनसीसी ए सर्टिफिकेट है. अपनी अकादमिक स्टडीज के अलावा, वह डिबेट्स में शामिल होती थीं, स्काउट और गाइड की मेंबर थीं, और कई अन्य सांस्कृतिक एक्टिविटीज में शामिल थीं. 

सृष्टि के पति का नाम नागार्जुन बी गौड़ा है और कर्नाटका के रहने वाले हैं. दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान LBSNAA में हुई थी. इसी दौरान उनके बीच की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. इसके बाद सृष्टि को एमपी कैडर आवंटित हुआ था जबकि नागार्जुन बी गौड़ा को कर्नाटका कैडर मिला था. सृष्टि से शादी के बाद नागार्जुन भी ट्रांसफर करवाकर मध्य प्रदेश आ गए थे.

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}