trendingNow11580082
Hindi News >>करियर
Advertisement

Digital Marketing Expert: डिजिटल मार्केटिंग का एक्सपर्ट बनना है, बड़े काम के हैं ये 5 आसान स्किल

Digital Marketing Course: आज के समय में कंपनियों में मार्केटिंग टूल्स की जानकारी रखने वाले और डिजाइन स्किल्स जानने वालों के लिए बहुत अवसर हैं. लाखों वेबसाइट्स बेहतर कंटेंट क्रिएट कर अपने प्रॉडक्ट, सर्विस को लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

Digital Marketing Expert: डिजिटल मार्केटिंग का एक्सपर्ट बनना है, बड़े काम के हैं ये 5 आसान स्किल
Stop
chetan sharma|Updated: Feb 21, 2023, 08:21 AM IST

Digital Marketing Career: इंटरनेट का दौर है सब काम ऑनलाइन हो रहे हैं. खाना मंगाने से लेकर घर की सफाई तक सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है. पर क्या आप इस बात को जानते हैं कि इंटरनेट पर क्या क्या मौजूद है और आप जो सर्च कर रहे हैं वह आपतक कैसे पहुंचता है. इसी के बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं. आप इसमें अपना करियर बना सकते हैं. इतना ही नहीं आप इसमें अपना करियर भी बना सकते हैं. इसमें अच्छी खासी सैलरी मिलती है. आपके पास जितने ज्यादा स्किल होंगे आपकी सैलरी उतनी ज्यादा होगी. 

मार्केटिंग टूल्स एंड डिजाइन स्किल्स
आज के समय में कंपनियों में मार्केटिंग टूल्स की जानकारी रखने वाले और डिजाइन स्किल्स जानने वालों के लिए बहुत अवसर हैं. अगर किसी को मार्केटिंग टूल्स की समझ होती है तो वह मार्केटिंग प्रोसेस को आसान बना सकते हैं. वहीं जो लोग एडोब, कैनवा जैसे सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करना जानते हैं वह डिजिटल सेक्टर में अच्छे पैकेज वाली नौकरी पा सकते हैं. 

एनालिटिक्स
कंपनियों में बिजनेस एनालिसिस्ट की डिमांड रहती है. क्योंकि उससे मार्केट की डिमांड का अंदाजा लगाया जाता है. अगर आप एनालिटिकल टूल्स, गूगल एनालिटिक्स आदि को चलाना जानते हैं तो डिजिटल सेक्टर में अच्छा  करियर बना सकते हैं. 

स्ट्रैटिजिक थिंकिंग
कंपनियों में स्ट्रैटिजिक थिंकर्स की डिमांड भी लगतार बढ़ रही है. अगर आप किसी कंपनी के साथ जुड़ने पर बिजनेस ग्रो करने के लिए मार्केटिंग प्लान तैयार करने और उन्हें इम्प्लीमेंट करना जानते हैं तो डिजिटल सेक्टर में स्किल पाकर 

कंटेंट क्रिएशन
डिजिटल मार्केटिंग में कंटेंट का बहुत महत्व होता है. लाखों वेबसाइट्स बेहतर कंटेंट क्रिएट कर अपने प्रॉडक्ट, सर्विस को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. यह एक जरूरी टूल है. इससे आप टारगेट कस्टमर संख्या तक आसानी से पहुंच सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग चैनल्स
डिजिटल सेक्टर में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, पे पर क्लिक एडवरटाइजिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ई मेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग जैसे फील्ड्स में ढेरों नौकरी अवसर हैं. अगर आप डिजिटली स्किल्ड हैं तो डिजिटल सेक्टर में शानदार करियर बना सकते हैं.

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Read More
{}{}