trendingNow11920258
Hindi News >>करियर
Advertisement

Quiz: आखिर ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा हो तो मीठा और पकने पर कड़वा लगता है?

Puzzle IQ Test: जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए हो.

Quiz: आखिर ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा हो तो मीठा और पकने पर कड़वा लगता है?
Stop
chetan sharma|Updated: Oct 18, 2023, 09:34 AM IST

Important GK Quiz Today Current Affairs: सामान्य ज्ञान, जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें. आप किताबें, लेख और ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं. सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और तरीका है कि आप क्विज़ खेलें और पहेलियां हल करें. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - कौन सा फल खट्टा और मीठा होता है?
जवाब 1 - तरबूज, खरबूजा, चीकू, अंगूर, सेब, पके आम आदि ऐसे फल हैं, जिनका स्वाद मीठा होता है, लेकिन नींबू, आंवला, संतरा, कच्चे आम आदि फलों का स्वाद खट्टा होता है.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है?
जवाब 2 - मेहनत का फल ऐसा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है.

सवाल 3 - कौन सा फल है जिसमें पापा का नाम आता है?
जवाब 3 - पपीता एक फल है जिसमें पापा का नाम आता है. पपीता का वैज्ञानिक नाम कॅरिका पपया (carica papaya) है.

सवाल 4 - सबसे मीठा फल कौन सा फल है?
जवाब 4 - अंजीर सबसे मीठा फल है.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा फल है जिसका छिलका नहीं होता?
जवाब 5 - शहतूत एक ऐसा फल है जिसमें बीज और छिलका नहीं पाए जाते हैं.

सवाल 6 - आखिर ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा हो तो मीठा और पकने पर कड़वा लगता है?
जवाब 6 - अनानास ही वो एकमात्र ऐसा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है.

Read More
{}{}