trendingNow11744717
Hindi News >>करियर
Advertisement

Quiz: हमारा दिल कब और कितनी देर आराम करता है?

GK Question in Hindi: परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के सवाल पूछे ही जाते हैं. 

Quiz: हमारा दिल कब और कितनी देर आराम करता है?
Stop
chetan sharma|Updated: Jun 19, 2023, 07:00 PM IST

GK Trending Quiz In Hindi: हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाले सभी कंप्टीटव एग्जाम में स्टेटिक जीके (Static GK) के सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के सवाल पूछे ही जाते हैं. इन्हीं के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

सवाल: सबसे सस्ता पेट्रोल किस देश में मिलता है?
जवाब: वेनेजुएला ही वो देश है, जहां सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है.

सवाल: दुनिया में कहां सबसे सस्ता सोना मिलता है?
जवाब: दुनिया में हांगकांग वो एकमात्र ऐसी जगह है, जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है. 

सवाल: किस देश में जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है?
जवाब: यूरोप में स्थित जर्मनी वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां जेल से भागने वाले अपराधी को सजा नहीं दी जाती है, क्योंकि वहां जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है. 

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जो जब तक जीता है तब तक कभी बीमार नहीं पड़ता?
जवाब: वो कोई और नहीं बल्कि व्हले मछली है, जो जब तक जीती है, तब तक कभी बीमार नहीं पड़ती? 

सवाल: अमेरिका की सिलिकॉन वैली किस चीज के लिए प्रसिद्ध है?
जवाब: अमेरिका की सिलिकॉन वैली इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए प्रसिद्ध है.

सवाल: किस प्रकार का कांच UV Rays को रोक देती हैं?
जवाब: क्रुक ग्लास ही वो ग्लास है, जो UV Rays को रोक सकता है.

सवाल: हमारा दिल कब और कितनी देर आराम करता है?
जवाब: हमारा दिल दो धड़कनों के बीच आराम करता है.

Read More
{}{}