trendingNow11870390
Hindi News >>करियर
Advertisement

Quiz: कुत्ता किस रंग को देखकर गुस्सा हो जाता है?

GK Quiz in: जनरल नॉलेज में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य सब्जेक्ट शामिल हो सकते हैं.

Quiz: कुत्ता किस रंग को देखकर गुस्सा हो जाता है?
Stop
chetan sharma|Updated: Sep 14, 2023, 06:04 AM IST

GK Questions Answers PDF: पढ़ाई या नौकरी की जब भी बात आती है तो इसमें एक चीज कॉमन हो जाती है और वो है जीके. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - किस देश में आधी रात को भी सूरज चमकता है?
जवाब 1 - नॉर्वे में आधी रात को भी सूरज चमकता है.

सवाल 2 - किस देश ने चांद पर कपास का पौधा उगाया था?
जवाब 2 - चीन ने आलू, कपास के बीज भेजे थे, लेकिन इनमें से सिर्फ कपास का ही पौधा चांद पर पनप पाया. बाकी पौधों में कोई ग्रोथ नहीं हुई थी.

सवाल 3 - किस पेड़ का शरीर इंसान से मिलता जुलता है?
जवाब 3 - मेड्रेक के पेड़ का शरीर इंसान से मिलता जुलता है.

सवाल 4 - किस जीव की जनसंख्या भारत में सबसे ज्यादा है?
जवाब 4 - मछली की जनसंख्या भारत में सबसे ज्यादा है.

सवाल 5 - सफेद रंग का जिराफ किस देश में पाया जाता है?
जवाब 5 - सफेद रंग का जिराफ केन्या में पाया जाता है.

सवाल 6 - शेर से पहले जंगल का राजा किसे कहा जाता था?
जवाब 6 - शेर से पहले जंगल का राजा हाथी को कहा जाता था.

सवाल 7 - कुत्ता किस रंग को देखकर गुस्सा हो जाता है?
जवाब 7 - कुत्ता काला रंग देखकर गुस्सा हो जाता है

Read More
{}{}