trendingNow11744804
Hindi News >>करियर
Advertisement

Quiz: सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है? ये रहा जवाब

 Daily Static GK Quiz: हम आपको यहां ऐसे सवाल बता रहे हैं जो कि एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.

Quiz: सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है? ये रहा जवाब
Stop
chetan sharma|Updated: Jun 19, 2023, 08:56 PM IST

General Knowledge Important Questions: किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स बहुत जरूरी होते हैं. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. 

सवाल: भारत में पहली बार ट्रेन कहां चलाई गई थी?
जवाब: भारत में पहली बार ट्रेन बोरीबंदर से ठाणे के बीच चलाई गई थी

सवाल: दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था?
जवाब: दिल्ली का लाल किला मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था.

सवाल: भूख लगे तो खा लेना, प्‍यास लगे तो पी लेना, ठंड लगे तो जला लेना, बताओ क्या है वो?
जवाब: दरअसल, वो चीज कुछ और नहीं बल्कि नारियल है.

सवाल: उंट बिना पानी पिए कितने दिन तक जीवित रह सकता है?
जवाब: उंट बिना पानी पिए 6 महीनों तक जीवित रह सकता है.

सवाल: मानव शरीर में Insulin हार्मोन कहाँ पाया जाता है ?
जवाब: मानव शरीर में Insulin हार्मोन पैनक्रियाज (Pancreas) में पाया जाता है.

सवाल: वो कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो आधा गुजरात में तो आधा महाराष्ट्र में है?
जवाब: उस रेलवे स्टेशन का नाम "नवापुर" है, जो  आधा गुजरात में तो आधा महाराष्ट्र में है.

सवाल: सब्जियों की रानी किस सब्जी को कहा जाता है?
जवाब: सब्जियों की रानी मिर्च को कहा जाता है

सवाल: कांग्रेस ने किस स्थान पर पूर्ण स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित किया था?
जवाब: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 19 दिसंबर 1929 को अपने लाहौर अधिवेशन में ऐतिहासिक पूर्ण स्वराज (पूर्ण स्वतंत्रता) का प्रस्ताव पारित किया था.

सवाल: हैदराबाद में चारमीनार की स्थापना कब हुई थी?
जवाब: हैदराबाद में चारमीनार की स्थापना 1591 ई. में की गई थी.

Read More
{}{}