trendingNow11859752
Hindi News >>करियर
Advertisement

Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?

GK Quiz in Hindi: जनलर नॉलेज एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसका ट्यूशन पढ़ना लगभग नामुमकिन सा है क्योंकि इसका कोई सिलेबस ही नहीं होता है.

Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
Stop
chetan sharma|Updated: Sep 07, 2023, 12:29 PM IST

Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   

सवाल 1 - किस देश में हाथी का मंदिर है?
जवाब 1 - भारत में हाथी का मंदिर है.

सवाल 2 - भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा बारिश होती है?
जवाब 2 - राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश होती है.

सवाल 3 - किस देश में सबसे ज्यादा ATM हैं?
जवाब 3 - भारत में सबसे ज्यादा ATM हैं.

सवाल 4 - कच्चे आम में कौन सा विटामिन होता है?
जवाब 4 - कच्चे आम में विटामिन A होता है?

सवाल 5 - दुनिया में काले रंग के हंस किस देश में पाए जाते हैं?
जवाब 5 - काले रंग के हंस ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.

सवाल 6 - किस देश का राष्ट्रीय पेड़ गन्ना है?
जवाब 6 - पाकिस्तान का राष्ट्रीय पेड़ गन्ना है.

सवाल 7 - दुनिया में सबसे बड़ा पक्षी कौन सा है?
जवाब 7 - दुनिया में सबसे बड़ा पक्षी शुतुर्मुर्ग है.

सवाल 8 - एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
जवाब 8 - दरअसल, वो औरत साल 1936 में पैदा हुई थी और मरते वक्त जिस हॉस्पिटल के कमरे में वो एडमिट थी उस कमरे का नंबर 1936 था. साथ ही उस वक्त उस औरत की उम्र 70 साल थी.

Read More
{}{}