trendingNow11972290
Hindi News >>करियर
Advertisement

GK Quiz: सब्जियों की रानी का दर्जा किसे मिला है? बड़े-बड़े शेफ भी पड़ जाएंगे सोच में

Interesting GK Quiz: यहां हम आपके लिए एक सामान्य ज्ञान क्विज लेकर आए है, जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की हो सकती है. ये पढ़िए जीके के दिलचस्प सवाल और उनके जवाब.

GK Quiz: सब्जियों की रानी का दर्जा किसे मिला है? बड़े-बड़े शेफ भी पड़ जाएंगे सोच में
Stop
Arti Azad|Updated: Nov 22, 2023, 08:36 AM IST

Trending GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है.

इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.

सवाल  - वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में नहीं देख पाते हैं?
जवाब  - अंधेरे को हम दिन की रोशनी में नहीं देख सकते हैं.

सवाल  - भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कहां स्थित है?
जवाब  - देहरादून 

सवाल  - सब्जियों की रानी का दर्जा किसे मिला है?
जवाब  - आपको बता दें कि सब्जियों की रानी मिर्च को कहा जाता है.

सवाल  - वीजा वाला भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन कौन सा है?
जवाब  - अटारी रेलवे स्टेशन

सवाल  - पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कौन सी फसल पैदा होती है?
जवाब  - पाकिस्तान दुनिया में कपास का छठा सबसे बड़ा उत्पादक है. इसके पास एशिया में चीन और भारत के बाद तीसरी सबसे बड़ी कपास कताई क्षमता है. 

सवाल  - ऊंट क्या नहीं खाता?
जवाब  - ऊंट किसी भी प्रकार का मांस नहीं खाता है. 

सवाल  - सबसे महंगा टमाटर कौन सा है?
जवाब  - समरसन टॉमाटो सबसे महंगा टमाटर है. यह टमाटर अनूठा है और इसकी खोज हजेरा जेनेटिक्स (Hazera Genetics) नामक कंपनी ने की है. इस टमाटर की खासियत यह है कि इसका स्वाद लाजवाब होता है और यह खाने का जायका कई गुना बढ़ा देता है. कंपनी दावा करती है कि इसका स्वाद एक बार चखने पर बार-बार आपको इसे खाने का मन करेगा. इस टमाटर की कीमत का आंकलन इसके बीज के रेट के आधार पर किया जा सकता है.

Read More
{}{}