trendingNow12428340
Hindi News >>करियर
Advertisement

GK Quiz: कौन सी चीज है जिसे आगे से भगवान ने, लेकिन पीछे से इंसान ने बनाया है?

GK Quiz: आज के समय में आपकी जीके पर अच्छी पकड़ होनी बहुत जरूरी है. किताबें, न्यूज पेपर पढ़कर और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहकर जनरल नॉलेज प्राप्त किया जाता है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़ी एक क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: कौन सी चीज है जिसे आगे से भगवान ने, लेकिन पीछे से इंसान ने बनाया है?
Stop
Arti Azad|Updated: Sep 13, 2024, 02:10 PM IST

Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ी सब्जेक्ट है, जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं.  सामान्य ज्ञान का संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम समेत कई विषयों से बनी एक सीरीज शामिल है. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आता है और आपकी पर्सनालिटी निखरती है. आपको सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. आप किताबों, समाचारों पत्रों आदि को पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...

सवाल - किस देश के लोग सांप का जहर पीते हैं?
जवाब - इंडोनेशिया (Indonesia) के लोग सांप का जहर तक पीते हैं.

सवाल - एक ऐसा काम, जो इंसान अपनी मौता के बाद भी कर सकता है? 
जवाब - अंग दान (Organ Donation), जो एक इंसान मरने के बाद भी कर सकता है.

GK Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 साल बिना खाए-पिए रह सकता है?

सवाल- एक ऐसा शब्द, जिसे हमेशा गलत लिखते हैं?
जवाब- गलत

सवाल - 'ट्रेन टू पाकिस्तान' किताब के राइटर कौन हैं?
जवाब - 'ट्रेन टू पाकिस्तान' किताब खुशवंत सिंह ने लिखी थी.

सवाल - किस फल का जूस लंबे समय तक खराब नहीं होता है?
जवाब - नींबू का जूस लंबे समय तक खराब नहीं होता है.

GK Quiz: कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए, जो वरदान नहीं बन सकता है अभिशाप?

सवाल- किन देशों के लोग सांप का खून (Snake Blood) पीते हैं? 
जवाब- दुनिया के कई देशों में लोग सांप का खून पीते हैं. चीन, वियतनाम, हॉन्गकॉन्ग, इंडोनेशिया में स्नेक वाइन बहुत मशहूर है. चीनी लोगों का मानना है कि सांप के ब्लड में ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो यौन शक्ति बढ़ाती हैं और स्किन को भी जवान रखती हैं. 

सवाल - कौन सी चीज है जिसे आगे से भगवान ने, लेकिन पीछे से इंसान ने बनाया है?
जवाब - वह चीज बैलगाड़ी (Bullock Cart) है. बैलों से चलने वाली इस गाड़ी में बैल ईश्वर की रचना है,जबकि इसके पीछे का हिस्सा इंसान ने बनाया है. 

GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?

Read More
{}{}