trendingNow11935893
Hindi News >>करियर
Advertisement

Quiz: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग सबसे कमजोर होता है?

GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए.  

Quiz: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग सबसे कमजोर होता है?
Stop
chetan sharma|Updated: Oct 30, 2023, 06:50 AM IST

General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 - शरीर का कौन सा अंग है जो हमेशा बढ़ता रहता है?
जवाब 1 - इन दोनों अंगों का नाम कान और नाक है. उम्र के साथ कान और नाक का आकार बदलता रहता है.

सवाल 2 -दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान किस देश में आते हैं?
जवाब 2 - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान अमेरिका में आते हैं.

सवाल 3 - शरीर का आखिरी अंग कौन सा है जो बढ़ना बंद कर देता है?
जवाब 3 - संपूर्ण कंकाल एक ही समय में बढ़ना बंद नहीं करता है. पहले हाथ और पैर रुकते हैं, फिर हाथ और पैर, विकास का अंतिम क्षेत्र रीढ़ होता है.

सवाल 4 - मरने के बाद मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?
जवाब 4 - तुलसी और गंगाजल के साथ कुछ जगहों पर मृत्यु के समय व्यक्ति के मुंह में सोने की टुकड़ा भी रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

सवाल 5 - शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
जवाब 5 - दांत इंसान के शरीर का वो हिस्सा है, जो उसके पैदा होने के बाद आते हैं और बुढ़ापे में उसके मरने से पहले चले जाते हैं.

सवाल 6 -मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग सबसे कमजोर होता है?
जवाब 6 - मस्तिष्क हमारे शरीर का सबसे कमजोर एवं महत्वपूर्ण अंग है.

 

Read More
{}{}