trendingNow11750643
Hindi News >>करियर
Advertisement

Quiz: इंसान के खून में कौन सी धातु पाई जाती है?

GK Question in Hindi: आज हम आपको जीके के कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो आपके काम के हो सकते हैं.

Quiz: इंसान के खून में कौन सी धातु पाई जाती है?
Stop
chetan sharma|Updated: Jun 24, 2023, 05:55 AM IST

General Knowledge Quiz: करियर की जब बात आती है तो उसमें एक सब्जेक्ट का अहम रोल होता है और वो विषय है जनरल नॉलेज. जीके का वैसे तो कोई सिलेबस नहीं होता यह हर विषय की होती है. इसमें इतिहास से लेकर टेक्नोलॉजी तक सबकुछ होता है. यह हर जगह हमारे काम आती है. आज हम आपको जीके के कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो आपके काम के हो सकते हैं. आपका इन सवालो से किसी एग्जाम में या फिर किसी डिबेट या इंटरव्यू में सामना हो सकता है.

सवाल - 1 किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है ?
जवाब - 1  बैंगनी रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है.

सवाल - 2 वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है ?
जवाब - 2 ब्लू व्हेल मछली का दिल कार जितना बड़ा होता है.

सवाल - 3 दुनिया में एल्युमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.
जवाब - 3 संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया में एल्युमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.

सवाल - 4 नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है.
जवाब - 4 नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी चिली में पाई जाती है.

सवाल - 5 पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?
जवाब - 5 पपीता के साथ नींबू खाने से आदमी मर सकता है.

सवाल - 6 चाय पीने के बाद क्या खाने से आदमी मर सकता है?
जवाब - 6 चाय पीने के बाद हल्दी खाने से आदमी मर सकता है.

सवाल - 7 किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है ?
जवाब - 7 केरल में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है 

सवाल - 8 भारत का कौन सा राज्य कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुआ था?
जवाब - 8 गोवा कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुआ था.

सवाल - 9 इंसान के खून में कौन सी धातु पाई जाती है?
जवाब - 9 इंसान के खून में लोहा पाया जाता है.

Read More
{}{}