trendingNow11834232
Hindi News >>करियर
Advertisement

Quiz: बताओ चांद का वजन लगभग कितना होगा?

General Knowledge Quiz Competition: हम यहां आपको जनरल नॉलेज के ऐसे सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो आपसे किसी एग्जाम या फिर इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

Quiz: बताओ चांद का वजन लगभग कितना होगा?
Stop
chetan sharma|Updated: Aug 21, 2023, 01:08 PM IST

GK Questions Answers PDF: पढ़ाई या नौकरी की जब भी बात आती है तो इसमें एक चीज कॉमन हो जाती है और वो है जीके मतलब जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए ही जरूरी होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह के कंपटीटिव एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जनरल नॉलेज के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - अमेरिका में कुल कितने राज्य हैं?
जवाब 1 - अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं.

सवाल 2 - नीला गुलाब कहां पाया जाता है?
जवाब 2 - नीला गुलाब जापान देश मे पाया जाता है. जापान मे किसान लोग 1-2 एकड़ जमीन मे नीला गुलाब की खेती करते है.

सवाल 3 - किस देश के पास सबसे ज्यादा सोना है?
जवाब 3 - अमेरिका के पास सबसे ज्यादा सोना है.

सवाल 4 - भारत के किस राज्य को फलों की डलिया कहा जाता है?
जवाब 4 - हिमाचल प्रदेश को फलों की डलिया कहा जाता है.

सवाल 5 - भारत में हीरे की खान कहां है?
जवाब 5 - देश में मध्य प्रदेश में केवल हीरे की खान है. हीरा खदान पन्ना जिले में है. पन्ना जिले में कुल 976.05 हजार कैरेट का अनुमान लगाया गया है.

सवाल 6 - दही के साथ क्या खाने से इंसान बीमार हो सकता है?
जवाब 6 - दही के साथ मछली खाने से इंसान बीमार हो सकता है.

सवाल 7 - चांद का वजन लगभग कितना होगा?
जवाब 7 - चांद का वजन लगभग 81 अरब टन होगा.

Read More
{}{}