trendingNow12048658
Hindi News >>करियर
Advertisement

GK Quiz: क्या आप जानते हैं कि धरती पर मौजूद सबसे गहरी महासागरीय खाई कौन सी है?

GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उसे अच्छे नंबरों से क्लियर करना है तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.

GK Quiz: क्या आप जानते हैं कि धरती पर मौजूद सबसे गहरी महासागरीय खाई कौन सी है?
Stop
Arti Azad|Updated: Jan 07, 2024, 11:20 PM IST

GK Trending Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.

सवाल - भारत का कौन सा राज्य इजरायल के बराबर है?
जवाब - भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक मिजोरम इजरायल के बराबर है. इजरायल का क्षेत्रफल महज 21,937 वर्ग किलोमीटर है और मिजोरम का क्षेत्रफल 21,081 वर्ग किमी है.

सवाल - किस देश में समोसे खाने पर बैन है?
जवाब - सोमालिया में समोसे, वहां इसे क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. 

सवाल  - 10 रुपये का सिक्का बनाने में कितना खर्च आता है?
जवाब  - 10 रुपये का एक सिक्का बनाने में 3 रुपये का खर्च आता है.

सवाल  - भारत का कौन सा राज्य कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं बना?
जवाब  - गोवा एकमात्र ऐसा राज्य है, जो कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा.

सवाल -  भारत में सबसे अमीर राज्य कौन सा है?
जवाब -  भारत के सबसे अमीर राज्यों की सूची में महाराष्ट्र टॉप पर है. 

सवाल -  तितलियों में इतने सारे रंगों के पैटर्न कहां से आते हैं?
जवाब -  बटरफ्लाई अपने पंखों के रंगीन पैटर्न के कारण सभी को आकर्षित करती हैं. तितलियों के पंखों में इस तरह से आकर्षक पैटर्न बनने का मुख्य कारण है पिगमेंटेशन, जो सामान्य रंग के लिए जिम्मेदार होता है. यह तितलियों का रंग बदलता नहीं है, नियमित रूप से एक रंग बनाए रखता है. 

सवाल - धरती पर मौजूद सबसे गहरी महासागरीय खाई का नाम बताएं?
जवाब - धरती पर मौजूद सबसे गहरी महासागरीय खाई का नाम मेरियाना गर्त है. 

Read More
{}{}