trendingNow11825962
Hindi News >>करियर
Advertisement

GK Quiz: बताएं भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः किस लैंड का एक अंग था?

GK Question In Hindi: यहां हम आपके लिए एक सामान्य ज्ञान क्विज लेकर आए है, जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की हो सकती है. ये पढ़िए जीके के दिलचस्प सवाल और उनके जवाब

GK Quiz: बताएं भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः किस लैंड का एक अंग था?
Stop
Arti Azad|Updated: Aug 15, 2023, 02:07 PM IST

GK Question In Hindi: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को तो जीके की अच्छी खासी नॉलेज होती ही है, लेकिन हमारी डेली की लाइफ में भी इसका अहम रोल होता है. स्ट्रॉन्ग जीके हमारी पर्सनालिटी को निखारता है. ऐसे में बेहतर जानकारी के लिए देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के आधार पर यहां सामान्य ज्ञान क्विज़ दी गई है. इसके जवाब देकर आप अपनी तैयारी भी चेक कर सकते हैं...

1. लोसांग एक उत्सव है, ये इनमें से किस राज्य में मनाया जाता है ?

(A) सिक्किम में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) केरल में
(D) नागालैण्ड में
जवाब: (A) सिक्किम में मनाया जाता है

2. दिल्ली में स्थित 'शांतिवन' समाधि है -

(A) इंदिरा गांधी की
(B) जवाहरलाल नेहरू की
(C) लाल बहादुर शास्त्री की
(D) राजीब गाँधी की
जवाब: (B) दिल्ली में स्थित 'शांतिवन' समाधि देश के पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की है.

3. अजन्ता की गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं ?

(A) उड़ीसा
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
जवाब: (C) अजन्ता की गुफाएं महाराष्ट्र में स्थित हैं.

4. सालारजंग संग्रहालय कहां पर स्थित है ?

(A) मुम्बई
(B) हैदराबाद
(C) जयपुर
(D) लखनऊ
जवाब: (B)  सालारजंग संग्रहालय हैदराबाद में स्थित है. 

5. निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य स्त्री और पुरुष दोनों के लिए है ?

(A) गरबा नृत्य
(B) धूमर नृत्य
(C) गैर नृत्य
(D) घुड़ला नृत्य
जवाब: (C) गैर नृत्य स्त्री और पुरुष दोनों के लिए है

6. पतंजलि का संबंध इनमें से किससे है ?

(A) वैशेषिक दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) सांख्य दर्शन
(D) योग दर्शन
जवाब: (D) पतंजलि का संबंध​ योग दर्शन से है.

7. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक अंग था ?

(A) जुरैस्सिक लैंड का
(B) गोंडवाना लैंड का
(C) आर्यवर्त लैंड का
(D) अंगार लैंड का
जवाब: (B) भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः गोंडवाना लैंड का एक अंग था.

Read More
{}{}