trendingNow12364636
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

UP, बिहार, दिल्ली या राजस्थान में नहीं, इस राज्य में चल रही यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारी

Young India Skill University: सरकार विश्वविद्यालय के फीस स्ट्रक्चर पर भी क्लियर है. जरूरत पड़ने पर हम एससी/ एसटी/ बीसी/ अल्पसंख्यक समुदायों के लिए फीस रीइंबर्समेंट प्रदान करेंगे. सरकार ने इस उद्देश्य के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

UP, बिहार, दिल्ली या राजस्थान में नहीं, इस राज्य में चल रही यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारी
Stop
chetan sharma|Updated: Aug 02, 2024, 12:51 PM IST

Skills University in Mucherla: तेलंगाना विधानसभा ने राज्य में 'यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी'-तेलंगाना स्थापित करने के लिए एक विधेयक पारित किया है. उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने 'यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी' विधेयक पेश किया और सदन ने इस पर चर्चा की. विधेयक के बारे में मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक अंग्रेजी पत्रिका 'यंग इंडिया' की शुरुआत करने वाले महात्मा गांधी से प्रेरणा लेते हुए तेलंगाना सरकार ने विश्वविद्यालय का नाम 'यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी' रखा है. रेड्डी ने कहा कि विश्वविद्यालय का संचालन निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत किया जाएगा. 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने जोर देकर कहा है कि उनकी सरकार युवाओं के स्किल को बढ़ाने पर फोकस कर रही है ताकि उन्हें कंपटीटिव वर्ल्ड में ग्लोबल लेवल पर नौकरी के लिए तैयार किया जा सके, जहां नई टेक्नोलॉजी का तेजी से विकास हो रहा है.

यूनिवर्सिटी अलग अलग फील्ड में 15 से ज्यादा कोर्स ऑफर करेगा. इनमें हेल्थकेयर, फार्मास्यूटिकल्स और लाइफ साइंसेज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सूचना विज्ञान, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा, पर्यटन और होटल बिजनेस, कंस्ट्रक्शन और इंटीरियर डिजाइन, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल ऑपरेशंस, रिनूएबल एनर्जी, मीडिया, गेमिंग एंड  फिल्म और डिजिटल डिजाइन शामिल हैं. इन कोर्स का उद्देश्य युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करना है ताकि वे विश्वविद्यालय से निकलने के बाद आसानी से रोजगार पा सकें. विश्वविद्यालय डिप्लोमा और डिग्री सर्टिफिकेट प्रदान करेगा जो मान्य होंगे.

मंत्री श्रीधर बाबू ने कहा कि स्किल यूनिवर्सिटी के लिए एक स्थायी परिसर मुचरला में 50 एकड़ से ज्यादा जगह में बनाया जाएगा. चर्चा के दौरान, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सदस्यों ने अध्यक्ष के सामने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रेड्डी ने विपक्षी दल की महिला सदस्यों पर कुछ टिप्पणी की. बाद में, बीआरएस विधायक हरीश राव ने कहा कि उनकी पार्टी विधेयक का समर्थन करती है. भाजपा के सदन के नेता ए. महेश्वर रेड्डी ने कहा कि उनकी पार्टी विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार के कदम का समर्थन करती है. एआईएमआईएम ने कहा कि विधेयक को व्यापक चर्चा के लिए एक प्रवर समिति को भेजा जाना चाहिए.

JEE Advanced टॉपर ने छोड़ा IIT, पढ़ाई के लिए इस इंस्टीट्यूट में लिया एडमिशन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने जोर देकर कहा है कि उनकी सरकार युवाओं के स्किल को बढ़ाने पर फोकस कर रही है ताकि उन्हें कंपटीटिव वर्ल्ड में ग्लोबल लेवल पर नौकरी के लिए तैयार किया जा सके, जहां नई टेक्नोलॉजी का तेजी से विकास हो रहा है.

'CUET से एडमिशन के बाद खाली सीटों के लिए यूनिवर्सिटी खुद करा सकती हैं एग्जाम'

Read More
{}{}