trendingNow12371625
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

ये है विदेश जाकर पढ़ने वाले इंडियन स्टूडेंट्स की पसंदीदा डेस्टिनेशन, जानिए क्या कहते हैं सरकारी आंकड़ें

Study Abroad: भारत के कई युवा विदेश में रहकर हायर एजुकेशन ले रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स कनाडा में पढ़ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 13 लाख से ज्यादा भारतीय विदेशों में पढ़ रहे हैं. जानिए इनमें से कितने कनाडा गए हैं...

ये है विदेश जाकर पढ़ने वाले इंडियन स्टूडेंट्स की पसंदीदा डेस्टिनेशन, जानिए क्या कहते हैं सरकारी आंकड़ें
Stop
Arti Azad|Updated: Aug 10, 2024, 12:27 PM IST

Indians  Favorite Destination For Studying: आज का युवा अपने करियर को लेकर बहुत सचेत है. इसके लिए वह अपने एजुकेशन पर बहुत ध्यान देते हैं. तभी तो आजकल ज्यादातर भारतीय स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई के लिए विदेशों का रुख करते हैं. सरकारी आंकड़ों की माने तो विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि इस समय में 13 लाख से ज्यादा युवा विदेशों में पढ़ रहे हैं. आइए जानते हैं हायर एजुकेशन के लिए भारतीयों की पहली पसंद क्या है...

ये भी पढ़ें- खूबसूरती जो दीवाना बना दे और देश सेवा का जज्बा ऐसा कि हर कोई सलाम करें, ऐसा था लेडी IPS के फर्श से अर्श तक का सफर

हर साल बढ़ रही विदेश जाने वालों की संख्या 
राज्य सभा में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने विदेश में पढ़ रहे भारतीय स्टूडेंट्स के आंकड़े जारी किए. इन आंकड़ों के मुताबिक 13,35,878 भारतीय युवा ऐसे हैं जो इस समय विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं. मंत्री ने आंकड़े जारी करते हुए यह भी जानकारी दी कि साल-दर-साल विदेश जाकर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या पढ़ती जा रही है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 13,18,955 भारतीय युवा दुनिया भर के अलग-अलग देश में रहकर शिक्षा हासिल कर रहे थे, जबकि साल 2022 में इनकी संख्या केवल 9,07,404 थी. इस आंकड़ों से साफ पता चल रहा है कि कितनी तेजी से बाहर जाकर पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 

पसंदीदा जगह कनाडा
विदेशों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स से जुड़ी डिटेल जानकारी शेयर करते हुए  डाटा साझा करते हुए कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया कि इस सेशन में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने कनाडा के कॉलेजों में एडमिशन लिया है. वर्तमान में विदेश में पढ़ रहे पिछले साल के 13,18,955 स्टूडेंट्स में से अकेले कनाडा जाने वाले भारतीयों की संख्या 4,27,000 है. जबकि, यूएस में 3,37,630 छात्र पढ़ रहे हैं. वहीं, चीन में 8,580, ग्रीस में 8, इस्राइल में 900, पाकिस्तान में 14, यूक्रेन में 2510 भारतीय स्टूडेंट्स हैं. 

ये भी पढ़ें- धाकड़ लेडी सिंघम, 15 महीने में 16 एनकाउंटर...पर्सनालिटी ऐसी कि बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल, नाम से ही क्रिमिनल खाते हैं खौफ

वीजा फ्री एंट्री के लिए कोशिश जारी
जैसा कि विदेश मंत्री की ओर से बताया गया है कि भारत सरकार ऐसे देशों की संख्या बढ़ाने की लगातार कोशिशें कर रही हैं, जहां भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री मिल सके. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने बताया कि विदेश में भारतीय मिशन लगातार विदेशों में पढ़ रहे भारतीयों से संपर्क में रहते हैं. वहीं, पहली बार विदेश जाने वाले भारतीय स्टूडेंट्स के लिए स्वागत समारोह आयोजित करते हैं. 

Read More
{}{}