Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

UPSC CSE 2024 DAF-1 OUT: यूपीएससी ने इन कैंडिडेट्स के लिए जारी किया फॉर्म, 12 जुलाई तक भरना जरूरी

upsc.gov.in: जिन कैंडिडे्टस ने यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है अब वो इसके लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं. 

UPSC CSE 2024 DAF-1 OUT: यूपीएससी ने इन कैंडिडेट्स के लिए जारी किया फॉर्म, 12 जुलाई तक भरना जरूरी
Stop
chetan sharma|Updated: Jul 04, 2024, 01:50 PM IST

Union Public Service Commission: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आपने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है, तो आप मुख्य परीक्षा के लिए डिटेल आवेदन फॉर्म-1 (DAF-1) भर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई 2024 है. आवेदन के लिए आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यूपीएससी की वेबसाइट पर जाना होगा.

यूपीएससी द्वारा आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि, यह ध्यान दिया जा सकता है कि सिविल सेवा परीक्षा-2024 के नियमों के मुताबिक, निर्धारित तारीख से परे डीएएफ-1 या सपोर्ट में डॉक्यूमेंट जमा करने में किसी भी देरी की अनुमति नहीं दी जाएगी और सीएसई-2024 के लिए उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

UPSC CSE DAF- 1 2024: HOW TO APPLY

  • संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • यूपीएससी सीएसई 2024 डीएएफ 1 के लिंक पर क्लिक करें.

  • परीक्षा के नाम पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं.

  • आवेदन फॉर्म को पूरा करने के लिए आवश्यक डिटेल भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

  • आवेदन फीस का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें.

  • आवेदन फॉर्म जमा करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर लें.

UPSC CSE DAF 2024: APPLICATION FEE

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फीस 200 रुपये है. हालांकि, महिला और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwBD) कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस भरने की जरूरत नहीं है.

यूपीएससी की मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा के रूप में होती है, जिसमें विज्ञापन में बताए गए सब्जेक्ट पर आधारित निबंध-स्टाइल के नौ पेपर होते हैं. इनमें से दो पेपर क्वालीफाइंग नेचर के होते हैं. मुख्य परीक्षा का लिखित सेक्श कुल 1750 नंबर का होता है. लिखित परीक्षा में कम से कम जरूरी मार्क्स पाने वाले उम्मीदवारों को इसके बाद इंटरव्यू या पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसका वेटेज 275 नंबर का है. फाइनल रैंकिंग के लिए, जरूरी लिखित परीक्षा के पेपर (पेपर I से VII तक) और इंटरव्यू में उम्मीदवारों के नंबर को ध्यान में रखा जाएगा.

{}{}