trendingNow12212788
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे और कहां कर सकते हैं चेक

UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया गया है.

UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे और कहां कर सकते हैं चेक
Stop
chetan sharma|Updated: Apr 20, 2024, 03:23 PM IST

How to Check UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल कक्षा 10 की उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में 29,47,311 स्टूडेंट रजिस्टर थे.  यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया गया है.

UP Board Results 2024: How to check?

  • सबसे पहले यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट नाम का लिंक दिया होगा.उसके लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही नया पेज खुल जाएगा उस पर अपनी डिटेल्स भरें.

  • यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़े डिटेल्स को भरकर सबमिट कर दें.

  • सबमिट करने के बाद यूपी बोर्ड का आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा.

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

2024 बोर्ड परीक्षा रिजल्ट के साथ, छात्र स्कोरकार्ड भी चेक कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा स्कोरकार्ड में हर सब्जेक्ट में मिले नंब, पासिंग पर्सेंटेज और क्वालिफाईंग स्टेटस की डिटेल मिल जाएंगी.

इस साल, हाई स्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 94,802 परीक्षक नियुक्त किए गए थे और कक्षा 12 परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52,295 परीक्षक नियुक्त किए गए थे. यूपी बोर्ड रिजल्ट मूल्यांकन प्रक्रिया हाई स्कूल उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 131 मूल्यांकन केंद्रों और कक्षा 12 परीक्षाओं के लिए 116 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

ओरिजनल मार्कशीट बाद में

ओरिजनल मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्कूलों द्वारा बांटी जाएंगी. पहले यूपी बोर्ड मार्कशीट कम सर्टिफिकेट जिलावाइज सभी स्कूलों में भेजेगा. स्कूल अपने अपने स्टूडेंट्स को ये मार्कशीट बांटेगा. यूपी बोर्ड ने 16 से 31 मार्च तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया था.  

Read More
{}{}