trendingNow12399982
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

कॉलेज से निकलते ही चाहिए करोड़ों का पैकेज, तो इन कोर्स में करें ग्रेजुएशन!

Top UG Courses for High Placement Package: अगर आप कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हैं, लेकिन इस बात को लेकर परेशान हैं कि आखिर वो कौन सा कोर्स चुने, जिसे करने के बाद आपको लाखों-करोड़ों का प्लेसमेंट पैकेज मिल सके, तो आप इस खबर में उन कोर्स की लिस्ट देख सकते हैं.

कॉलेज से निकलते ही चाहिए करोड़ों का पैकेज, तो इन कोर्स में करें ग्रेजुएशन!
Stop
Kunal Jha|Updated: Aug 25, 2024, 10:13 PM IST

Top UG Courses for High Salary Package: कॉलेज से निकलते ही करोड़ों का पैकेज पाने का सपना हर छात्र का होता है. अगर आप भी हाई सैलरी वाली नौकरी की चाह रखते हैं, तो कुछ खास कोर्सेज़ हैं जिनमें ग्रेजुएशन करने से आपके इस सपने को हकीकत में बदलने की संभावना बढ़ जाती है. यहां कुछ ऐसे कोर्सेज़ की जानकारी दी जा रही है.

1. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (Computer Science and Engineering)

- क्यों चुनें: टेक्नोलॉजी की फील्ड में तेजी से डेवलपमेंट हो रहा है, और कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. 

- सैलरी: प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे Google, Microsoft, और Amazon में शुरुआती पैकेज ही करोड़ों में होता है.

2. मैनेजमेंट (MBA - Master of Business Administration)

- क्यों चुनें: एक अच्छा MBA डिग्री प्रोग्राम आपके मैनेजमेंट स्किल्स को निखारता है और आपको बड़ी कंपनियों के टॉप लेवल पोजीशन के लिए तैयार करता है.

- सैलरी: IIM, ISB जैसे टॉप इंस्टीट्यूट से MBA करने पर प्लेसमेंट में करोड़ों के पैकेज मिल सकते हैं.

3. डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Data Science and Artificial Intelligence)

- क्यों चुनें: यह फील्ड आज के समय की सबसे ज्यादा डिमांडिंग फील्ड्स में से एक है. डेटा का सही एनालिसिस और AI का उपयोग बड़ी कंपनियों को अधिक प्रॉफिटेबल बना रहा है.

- सैलरी: एक्सपर्ट डाटा साइंटिस्ट्स और AI इंजीनियर्स को अच्छे पैकेज ऑफर किए जाते हैं.

4. फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग (Finance and Investment Banking)

- क्यों चुनें: फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में करियर बनाकर भी आप करोड़ों की सैलरी पा सकते हैं. इस फील्ड में सही नॉलेज और स्किल्स से आप बड़ी फाइनेंस कंपनियों में हाई पोस्ट पर जा सकते हैं.

- सैलरी: बड़े इंवेस्टमेंट बैंक जैसे Goldman Sachs, JP Morgan आदि में शुरुआती पैकेज ही करोड़ों में होता है.

5. पेट्रोलियम इंजीनियरिंग (Petroleum Engineering)

- क्यों चुनें: पेट्रोलियम इंडस्ट्री में अच्छे करियर की संभावनाएं हैं. इस फील्ड में हाई सैलरी और अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

- सैलरी: इस फील्ड में भी बड़े पैकेज मिल सकते हैं, खासकर इंटरनेशनल कंपनियों में.

6. साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security)

- क्यों चुनें: जैसे-जैसे डिजिटलाइजेशन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे साइबर सिक्योरिटी की आवश्यकता भी बढ़ रही है. इस फील्ड में एक्सपर्ट होने पर आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं.

- सैलरी: साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स को भी कई कंपनियां करोड़ों के पैकेज पर हायर करती हैं.

7. बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology)

- क्यों चुनें: बायोटेक्नोलॉजी का उपयोग मेडिसिन, फार्मा, और एग्रीकल्चर जैसी फील्ड में किया जा रहा है. इस फील्ड में नई तकनीकों के आने से करियर की अच्छी संभावनाएं हैं.

- सैलरी: बायोटेक्नोलॉजी में भी शुरुआती लेवल पर काफी अच्छे पैकेज ऑफर किए जा रहे हैं.

Read More
{}{}