trendingNow12060882
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

JEE Main 2024: एनटीए ने इस वजह से बदल दी जेईई मेंस सेशन 2 की तारीखें

JEE Mains 2024 के पहले सेशन की परीक्षा सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा शुरू होने से पहले 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित होने वाली हैं.

JEE Main 2024: एनटीए ने इस वजह से बदल दी जेईई मेंस सेशन 2 की तारीखें
Stop
chetan sharma|Updated: Jan 15, 2024, 01:29 PM IST

NTA Revises JEE Main 2024: नेशनल टेस्टिगं एजेंसी (एनटीए) ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम (आईआईटी-जेईई) मेंस सेशन 2 और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 12 परीक्षाओं की तारीखों में फेरबदल किया है. इससे पहले जेईई मेन सेशन 2 और सीबीएसई कक्षा 12 की एग्जाम डेट टकरा रही थीं.

सीबीएसई कक्षा 10, और 12 परीक्षा की तारीखों की घोषणा 12 दिसंबर, 2023 को की गई थी, जिसे बाद में रिवाइज किया गया था. वहीं, एनटीए ने पिछले साल सितंबर में आईआईटी-जेईई की तारीखें जारी की थीं. दोनों शेड्यूल की समीक्षा करते समय यह पाया गया कि परीक्षाओं की तारीखें ओवरलैप हो रही थीं.

जेईई मेन 2024 के पहले सेशन की परीक्षा सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा शुरू होने से पहले 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित होने वाली हैं. वहीं, सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं.

सीबीएसई डेटशीट के मुताबिक, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच खत्म होंगी. हालांकि, जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2024 इन बोर्ड परीक्षाओं से टकरा रही हैं, जो एनटीए सर्कुलर के मुताबिक 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली हैं.

सीबीएसई ने एनटीए से स्टूडेंट के लिए जेईई मेन के दूसरे सेशन को रीशेड्यूल करने का अनुरोध किया है और माता-पिता से एनटीए के साथ फॉलोअप करने का आग्रह किया है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई के एक प्रवक्ता ने बताया, "माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे एनटीए से कॉन्टेक्ट करें, जबकि बोर्ड भी एक अनुरोध भेजेगा."

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह ने कहा कि पहले एनटीए ने जेईई मेन्स के दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए 1 से 15 अप्रैल के बीच एक विंडो निर्धारित की थी, अब जेईई मेन्स का दूसरा सेशन 3 अप्रैल के बाद आयोजित किया जाएगा.

4 जनवरी को, सीबीएसई ने रिवाइज डेट की घोषणा की, जिसमें कक्षा 10 और 12 के कुछ सब्जेक्ट की एग्जाम डेट का एडजस्टमेंट शामिल था. सीबीएसई कक्षा 12 फैशन स्टडीज टेस्ट की तारीख मूल रूप से 11 मार्च निर्धारित की गई थी, हालांकि, इसे 21 मार्च कर दिया गया है.

कक्षा 10 की तिब्बती परीक्षा, जो मूल रूप से 4 मार्च को आयोजित होने वाली थी, को 23 फरवरी के लिए रीशेड्यूल किया गया है. कक्षा 10 का रिटेल एग्जाम, जो मूल रूप से 16 फरवरी को होने वाला था, को 28 फरवरी के लिए रीशेड्यूल किया गया है.

Read More
{}{}