trendingNow12438098
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का रिजल्ट जारी, अब चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

NEET UG Round 2 Provisional Allotment Result: जिन स्टूडेंट्स ने NEET UG राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपना रिजल्ट देखने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का रिजल्ट जारी, अब चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
Stop
chetan sharma|Updated: Sep 20, 2024, 06:52 AM IST

NEET UG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने NEET UG काउंसलिंग के दूसरे राउंड में हिस्सा लिया था, वे अब अपना अलॉटमेंट रिजल्ट MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक सकते हैं.

इस राउंड 2 सीट अलॉटमेंट का काम काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों द्वारा पेश की गई प्राथमिकताओं के आधार पर किया गया था. जिन लोगों ने इस राउंड में सीट हासिल की है, उन्हें एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए 20 से 27 सितंबर, 2024 के बीच आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा.

नीट यूजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 कैसे करें चेक

जिन स्टूडेंट्स ने NEET UG राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपना रिजल्ट देखने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

NEET UG काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर दिए गए राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

रिजल्ट देखने के लिए अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

जरूरी तारीख और रिपोर्टिंग टाइम

जिन उम्मीदवारों को उनकी पसंद के अनुसार सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें एडमिशन के लिए संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा. राउंड 2 के लिए रिपोर्टिंग विंडो 20 से 27 सितंबर, 2024 तक है. निर्धारित समय के भीतर रिपोर्ट न करने पर आवंटित सीट जब्त कर ली जाएगी.

एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

कॉलेज में रिपोर्ट करते समय, अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन के लिए यहां दिए गए डॉक्यूमेंट्स की ऑरिजलन और फोटोकॉपी दोनों साथ ले जानी चाहिए:

अलॉटमेंट लेटर

नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड

नीट यूजी 2024 रिजल्ट

कक्षा 10 का सर्टिफिकेट

कक्षा 12 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट

आठ पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदन पत्र पर दी गई फोटो के समान)

सबूत की पहचान

एनआरआई उम्मीदवार: प्रायोजक की पासपोर्ट प्रति, दूतावास सर्टिफिकेट, प्रायोजन शपथपत्र, और संबंध शपथपत्र

ओसीआई/ पीआईओ/ विदेशी राष्ट्रीय उम्मीदवार: नागरिकता सर्टिफिकेट या कार्ड नंबर

जाति प्रमाण पत्र (एससी/ एसटी/ ओबीसी-एनसीएल), यदि लागू हो

DU UG Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्पॉट राउंड 1 एडमिशन के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका, ये रही डिटेल

डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

प्रवेश प्रक्रिया में देरी से बचने के लिए स्टूडेंट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट पूरे हों.

अग्निवीरों की भर्ती में अब साइकोलॉजिकल टेस्ट भी होगा, अग्निपथ योजना की योग्यता शर्तों में बड़ा बदलाव

Read More
{}{}