trendingNow12336860
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

JEECUP Round 1 Seat Allotment Result 2024: यूपी पॉलिटेक्निक सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, चेक कर लीजिए अपना स्टेटस

JEECUP 2024 Choice Filling: यह घोषणा राउंड 1 के लिए चॉइस-फिलिंग विंडो बंद होने के बाद हुई है. अपनी सीट का स्टेटस चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट  jeecup.admissions.nic.in पर जाएं. 

JEECUP Round 1 Seat Allotment Result 2024: यूपी पॉलिटेक्निक सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, चेक कर लीजिए अपना स्टेटस
Stop
chetan sharma|Updated: Jul 15, 2024, 01:27 PM IST

UP Polytechnic Seat Acceptance Fee: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया के राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में भाग लिया और काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

यह घोषणा राउंड 1 के लिए चॉइस-फिलिंग विंडो बंद होने के बाद हुई है, जो 12 से 14 जुलाई तक हुई थी. सीट अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए कैंडिडे्टस नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं. 

Important Dates for UP JEE Counselling 2024 - Round 1

  • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: 15 जुलाई, 2024 

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 16 जुलाई से 19 जुलाई, 2024 (डिस्ट्रिक्ट हेल्प सेंटर)

  • सीट एक्सेप्टेंस फीस पेमेंट: 16 जुलाई से 19 जुलाई, 2024 (ऑनलाइन)

How to check UP JEE Counselling Seat Allotment Result 2024?

  • अपनी सीट का स्टेटस चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट  jeecup.admissions.nic.in पर जाएं. 

  • अब अपने रोल नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें. 

  • अब आप अपना प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर चेक कर सकते हैं. 

आवंटित सीट की अपनी एक्सेप्टेंस की पुष्टि करने और कैंसिलेशन से बचने के लिए, कैंडिडेट्स को तय समय सीमा के भीतर इन स्टेप को पूरा करना होगा.

सबमिट विलिंगनेस: आगे के काउंसलिंग राउंड में हिस्सा लेने के लिए अपनी पसंद बताएं. आप या तो 'फ्लोट' (सीट अपग्रेडेशन की अनुमति) या 'फ्रीज' (आवंटित सीट बरकरार रखने के लिए) चुन सकते हैं.

सीट एक्सेप्टेंस फीस का भुगतान करें: इन्फोर्मेंशन वाउचर के मुताबिक जरूरी फीस का भुगतान करें. भुगतान न करने पर सीट रद्द कर दी जाएगी.

जो कैंडिडेट उपलब्धता के आधार पर अपनी सीटें अपग्रेड करना चाहते हैं, उनके लिए काउंसलिंग के आगे के राउंड आयोजित किए जाएंगे.

Read More
{}{}