trendingNow12015527
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Interesting GK Quiz: उस ग्रह का नाम बताएं, जिसके पास दो चांद हैं?

GK Quiz: आज हम आपके लिए जीके के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आपके बहुत काम के हैं. इन सवालों के जवाब भी बेहद आसान हैं. ये क्विज सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की है.

Interesting GK Quiz: उस ग्रह का नाम बताएं, जिसके पास दो चांद हैं?
Stop
Arti Azad|Updated: Dec 17, 2023, 10:23 PM IST

Interesting GK Quiz: जनरल नॉलेज क्विज़ नॉलेज बढ़ाने करने का एक मजेदार तरीका है. हालांकि, कभी-कभी आपकी प्रश्नोत्तरी के लिए मज़ेदार, लेकिन चुनौतीपूर्ण प्रश्नों के बारे में सोचना मुश्किल हो सकता है. यहां आपके लिए कुछ मजेदार और जानकारीपूर्ण सवालों की एक क्विज दी गई है, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें.

नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं जो आपके बहुत काम की है. जीके के इन सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल टेस्ट कर सकते हैं. 

सवाल: कौन सा जीव सिर कटने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रहता है?
जवाब: कॉकरोच एक ऐसा जीव है, जिसका सिर कटने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है.

सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: पेट्रोल पंप पर सिंथेटिक कपड़े नहीं पहनने चाहिए, क्योंकि ये बहुत जल्दी आग पकड़ते हैं. 

सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
जवाब: W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं, वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.

सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब: नमक 

सवाल: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक एक ऐसा जीव है, जो पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है.

सवाल: किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
जवाब: मंगल ग्रह के दो चांद हैं. 

सवाल  -होम्योपैथी के जनक कौन हैं?
जवाब - होम्योपैथी के जनक सैम्युल हैनिमैन हैं. 

सवाल- हमिंगबर्ड की उम्र कितनी होती है?
जवाब- हमिंगबर्ड की उम्र करीब 4 से 5 साल ही होती है.

सवाल: किस चीज की कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क की कोई परछाई नहीं होती.

Read More
{}{}