trendingNow12439403
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

ICAI CA जनवरी परीक्षा 2025: फाउंडेशन, इंटरमीडिएट एग्जाम की तारीखें जारी, यहां देखें शेड्यूल

ICAI CA January Exam 2025 Schedule: आईसीएआई सीए जनवरी 2025 फाउंडेशन और इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे छात्र यहां पूरा शेड्यूल देश सकते हैं और 10 नवंबर से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ICAI CA जनवरी परीक्षा 2025: फाउंडेशन, इंटरमीडिएट एग्जाम की तारीखें जारी, यहां देखें शेड्यूल
Stop
Kunal Jha|Updated: Sep 20, 2024, 07:54 PM IST

ICAI CA January Foundation and Intermediate Exam 2025 Schedule: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ICAI CA जनवरी 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार ICAI CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा देना चाहते हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर पूरा टाइमटेबल देख सकते हैं.

ICAI CA 2025: फाउंडेशन परीक्षा
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, ICAI CA जनवरी 2025 फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं 12, 14, 16 और 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएंगी. फाउंडेशन कोर्स के पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे, जबकि पेपर 3 और 4 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा.

ICAI CA 2025: इंटरमीडिएट परीक्षा
ICAI CA इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 अगले साल ग्रुप I के लिए 11, 13 और 15 जनवरी को और ग्रुप II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. इंटरमीडिएट कोर्स के लिए सभी परीक्षाओं का आयोजन हर दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा.

Direct Link: ICAI CA January Foundation and Intermediate Exam 2025 Schedule

ICAI CA जनवरी 2025 आवेदन
ICAI 10 नवंबर, 2024 को CA इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. उम्मीदवार 23 नवंबर, 2024 तक बिना किसी लेट फीस के आधिकारिक वेबसाइट - icai.org पर ICAI CA जनवरी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे. 600/- या US $10 की लेट फीस के साथ ऑनलाइन परीक्षा एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर, 2024 है.

Read More
{}{}