trendingNow12172570
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: कौन सी संस्था मानव विकास रिपोर्ट जारी करती है? बहुत पढ़ाकू हैं तो फौरन बताएं जवाब

GK Quiz: यहां हम आपके लिए एक सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज लेकर आए है, जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की हो सकती है. ये सवाल आपका जीके मजबूत करने में मदद करेंगे

GK Quiz: कौन सी संस्था मानव विकास रिपोर्ट जारी करती है? बहुत पढ़ाकू हैं तो फौरन बताएं जवाब
Stop
Arti Azad|Updated: Mar 24, 2024, 04:49 PM IST

Interesting GK Quiz:  UPSC नेशनल लेवल की परीक्षाएं आयोजित करता है. यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को IAS, IFS, IPS जैसे प्रतिष्ठित पदों पर अपनी सेवा देने का मौका मिलता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जितनी भूमिका अन्य विषयों की होती है, उतने ही महत्वपूर्ण विषय सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स भी हैं. इन परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. यहां हम आपके लिए कुछ सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. इन सवालों के जवाब देकर आप अपनी आईक्यू टेस्ट कर सकते हैं....

सवाल- किस राज्य को "पांच नदियों की भूमि" के नाम से जाना जाता है?
पंजाब
हरियाणा
राजस्थान
उत्तर प्रदेश
जवाब- पंजाब को "पांच नदियों की भूमि" के नाम से जाना जाता है. ये पांच नदियां ब्यास, झेलम, चिनाब, रावी और सतलुज हैं.

सवाल- भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
डल झील
सांभर झील
वुलर झील
लोकतक झील
जवाब- जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्थित वुलर झील भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है. 

सवाल- कौन सी संस्था मानव विकास रिपोर्ट (Human Development Report) जारी करती है?
एमनेस्टी इंटरनेशनल
रेड क्रॉस
वर्ल्ड बैंक
संयुक्त राष्ट्र (यूएन)
जवाब- संयुक्त राष्ट्र

सवाल- किस ग्रह पर सबसे छोटा दिन होता है?
मर्करी
वीनस
सैटर्न
ज्यूपिटर
जवाब- ज्यूपिटर

सवाल- गारो पहाड़ियां निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित हैं?
मिजोरम
असम
मेघालय
त्रिपुरा
जवाब- गारो की पहाड़ियां मेघालय में स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र है, जो जंगलों, झरनों और नदियों के साथ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. 

सवाल- ओखला बर्ड सैंक्चुरी किस राज्य में स्थित है?
पंजाब
दिल्ली
बिहार
केरल
जवाब- दिल्ली

सवाल- जलेप ला दर्रा कहां है?
सिक्किम
मणिपुर
हिमाचल प्रदेश
जम्मू
जवाब- तीस्ता नदी ने निर्मित जलेप ला दर्रा सिक्किम में है, जो सिक्किम से भूटान को जोड़ता है. 

Read More
{}{}