trendingNow12243253
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Quiz: बताओ भारत की नदियों में कौनसी पुरुष नदी है?

General Knowledge Tricky Questions:  जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. 

Quiz: बताओ भारत की नदियों में कौनसी पुरुष नदी है?
Stop
chetan sharma|Updated: May 11, 2024, 09:29 AM IST

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - दुनिया का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है?
जवाब 1 - लिवरपूल स्ट्रीट स्टेशन, इंग्लैंड- इस स्टेशन की स्थापना 15 सितंबर 1830 में हुई. बता दें कि इस स्टेशन को दुनिया का सबसे पुराना स्टेशन माना जाता है.

सवाल 2 - भारत की नदियां में कौनसी है पुरुष नदी?
जवाब 2 - भारत की नदियां में ब्रह्मपुत्र पुरुष नदी है.

सवाल 3 - कौन सी बीमारी में दूध नहीं पीना चाहिए?
जवाब 3 - पीलिया, दस्त और पेचिश जैसी परेशानी से जूझ रहे लोगों को दूध पीने से परहेज करना चाहिए.

सवाल 4 - दूध कब नुकसान करता है?
जवाब 4 - दूध कैल्शियम का रिच सोर्स माना जाता है. इसके ज्यादा पीने से गुर्दे में पथरी की समस्या का खतरा बढ़ सकता है.

सवाल 5 - अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब 5 - यूपी में अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.

सवाल 6 - दुनिया का सबसे पहला मोबाइल किस कंपनी ने बनाया था?
जवाब 6 - दुनिया का सबसे पहला मोबाइल मोटोरोला कंपनी ने बनाया था.

सवाल 7 - किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती हैं?
जवाब 7 - शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.

सवाल 8 - आखिर भारत के किस रेलवे स्टेशन पर दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है?
जवाब 8 - दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कर्नाटक के श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी स्टेशन पर है.

Read More
{}{}