trendingNow12386889
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: बताओ वो कौन सा पक्षी जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?

GK Quiz in Hindi: जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें. आप किताबें, लेख और ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं. 

GK Quiz: बताओ वो कौन सा पक्षी जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?
Stop
chetan sharma|Updated: Aug 20, 2024, 09:28 AM IST

Important GK Quiz Today Current Affairs: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   

सवाल 1 - कौन सा पक्षी है जो पानी पीते ही मर जाता है?
जवाब 1 - 
वो पक्षी चातक है. इसके सिर पर चोटीनुमा रचना होती है. भारतीय साहित्य में इसके बारे में ऐसा माना जाता है कि यह बारिश की पहली बूंदों को ही पीता है.

सवाल 2 - बिना उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब 2 - 
पेंगुइन उड़ने में असमर्थ पक्षियों का एक प्रसिद्ध उदाहरण है. ओकारिटो कीवी ( एप्टेरिक्स रोवी ), जिसे रोवी के नाम से भी जाना जाता है.

सवाल 3 - दुनिया में सबसे सुंदर पक्षी कौन सा है?
जवाब 3 - 
राजहंस या फ्लेमिंगो को विश्व की सबसे खूबसूरत पक्षियों में गिना जाता है. इसके लंबे पैर और नारंगी व क्रीम कलर के रंग और इसकी ऊंची गर्दन उसकी खूबसूरती को और भी सुंदर बना देती है. दुनिया में इसकी कई प्रजातियां पाई जाती है. 

सवाल 4 - कौन सा जानवर पानी पीने के तुरंत बाद मर जाता है?
जवाब 4 - 
कंगारू रेट पानी पीने के बाद मर जाते हैं. 

Quiz: ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी, अंग्रेजी और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?

सवाल 5 - कौन सा पक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?
जवाब 5 - 
हरियाल पक्षी के बारे में मान्यता है कि यह अपने पूरे जीवन में कभी भी जमीन पर पैर नहीं रखता है.

GK Quiz: बताओ किस पेड़ पर केवल एक ही बार फल आता है?

सवाल 6 - ऐसा कौन सा पक्षी है जो छूने से मर जाता है?
जवाब 6 - 
दरअसल इस पक्षी का नाम हुडेड पितोहुई है जिसे गिनी पितोहुई है.

GK Quiz: पपीता के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?

Read More
{}{}