trendingNow12388281
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Quiz: ऐसी क्या चीज है जो आदमी के लिए नुकसानदेह है, लेकिन फिर भी समझदार लोग उसे पी जाते हैं?

GK Quiz: नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं, ताकि इस क्विज के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज हासिल कर सकें. 

 Quiz: ऐसी क्या चीज है जो आदमी के लिए नुकसानदेह है, लेकिन फिर भी समझदार लोग उसे पी जाते हैं?
Stop
Arti Azad|Updated: Aug 17, 2024, 01:18 PM IST

Interesting GK Quiz: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं, जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं. जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा.

सवाल - G-20 की स्थापना कब हुई थी?
जवाब -  G-20 की स्थापना 1999 में विकसित और विकासशील देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक गवर्नरों को एक मंच पर लाने के लिए की गई थी.

ये भी पढ़ें- Quiz: दुनिया में सबसे महंगा अंडा किस पक्षी का होता है?

सवाल-  भारत का वो कौन सा राज्य है, जिसकी हैं 3-3 राजधानियां? 
जवाब -  आंध्र प्रदेश भारत का एकमात्र राज्य है, जिसकी 3 प्रशासनिक राजधानियां हैं. 

सवाल  - उस देश का नाम बताइए, जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
जवाब -  नाउरू एक ऐसा देश है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है. 

सवाल - कौन सी चीज़ बाग में हरी, सूखने पर काली और पकाने पर लाल हो जाती है? 
जवाब - चाय की पत्तियां, जब ये बगीचे में होती हैं तो हरी होती हैं. जब इसे सुखाकर बाजार में बेचा जाता है तो यह काली होती है. फिर इसे घर में गर्म पानी में पकाने पर काली चाय लाल हो जाती है.

सवाल - किन देशों में भारतीय करेंसी मान्य है और क्यों?
जवाब -  भारतीय रुपया नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और मालदीव के कुछ हिस्सों में अनौपचारिक रूप से स्वीकार किया जाता है. हालाँकि भारतीय रुपये को लीगल करेंसी के रूप में जिम्बाब्वे में स्वीकार किया जाता है, क्योंकि भारत इन देशों को बड़ी मात्रा में वस्तुएं निर्यात करता है.

ये भी पढ़ें- हमारे शरीर का ऐसा अंग, जो जन्म के बाद आता है और मरने से पहले चला जाता है?

सवाल - ऐसी क्या चीज है जो आदमी के लिए नुकसानदेह है, लेकिन फिर भी समझदार लोग उसे पी जाते हैं?
जवाब -  दरअसल वह चीज गुस्सा है, जो सबकी नाक पर रहता है, लेकिन समझदार लोग इससे परहेज करते हैं. 

Read More
{}{}