trendingNow12369965
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Quiz: राजा-महाराजाओं के ये कभी बहुत आया काम, संदेश इसने खूब पहुचाएं सुबह हो या शाम?

GK Quiz: आज के समय में आपकी जीके पर अच्छी पकड़ होनी बहुत जरूरी है. किताबें और न्यूज पेपर पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहकर जनरल नॉलेज प्राप्त किया जाता है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़ी एक क्विज लेकर आए हैं. 

Quiz: राजा-महाराजाओं के ये कभी बहुत आया काम, संदेश इसने खूब पहुचाएं सुबह हो या शाम?
Stop
Arti Azad|Updated: Aug 05, 2024, 11:20 PM IST

GK Quiz Questions And Answers: जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ी सब्जेक्ट है, जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. सामान्य ज्ञान का संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. आप किताबों, समाचारों पत्रों आदि को पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...

सवाल 1 - कौन सा जानवर खाना खाते वक्त रोता है?
जवाब 1 - घड़ियाल जब अपने शिकार को चबाते हैं, उसके आंसू बहने लगते हैं.

सवाल 2- किस जानवर का दूध डेंगू को ठीक करता है?
जवाब 2 -  बकरी का दूध, डॉक्टर के मुताबिक डेंगू में मरीज का प्लेटलेट काफी गिर जाता है. बकरी के दूध से प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ती है.

सवाल 3 - लाल अंगूर कहां पाया जाता है?
जवाब 3  - जापान में लाल अंगूर की किस्म उगाई जाती है. 

सवाल 4 - किस पेड़ के नीचे सोने से आदमी मर सकता है?
जवाब 4 - कहते हैं कि नीम के पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए.

सवाल 5 - कौन सी मिठाई खाने से दिमाग तेज होता है?
जवाब 5 - डार्क चॉकलेट से मेमोरी बूस्ट होती है और ब्रेन में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ती है. इसमें फ्लेवोनॉल्स होने से स्किन की इम्युनिटी बढ़ती है

सवाल 6 - किस पक्षी को छूने मात्र से उसकी मौत हो जाती है?
जवाब 6 - टिटोनी पक्षी

सवाल 7- कटहल किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 7 - कटहल बांग्लादेश का राष्ट्रीय फल है.

सवाल 8-  पाकिस्तान का राष्ट्रीय फल क्या है?
जवाब 8 - आम

सवाल 9 - राजा-महाराजाओं के ये कभी बहुत आया काम, संदेश इसने खूब पहुचाएं सुबह हो या शाम? 
जवाब 9- दरअसल, वह कबूतर ही है, जिसे पहले संदेशवाहक के तौर पर खूब इस्तेमाल किया जाता था. 

Read More
{}{}