trendingNow12028015
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: ऐसा कौन सा फल है, जिसका जूस बिना रेफ्रिजरेटर लंबे समय तक खराब नहीं होता है?

GK Quiz: पढ़ने- लिखने की बात आए और जीकेजनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना नामुमकिन है. हम फिर जनरल नॉलेज से जुड़ी एक क्विज लाए हैं जो आपके बहुत काम की, लेकिन आसान हैं. 

GK Quiz: ऐसा कौन सा फल है, जिसका जूस बिना रेफ्रिजरेटर लंबे समय तक खराब नहीं होता है?
Stop
Arti Azad|Updated: Dec 25, 2023, 03:40 PM IST

Trending GK Quiz: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने हो या ग्रेजुएशन लेवल की या फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी ही क्यों न हो, इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं.

ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 

सवाल  - चांद पर पहली बार इंसान कब गया था?
जवाब  - इंसान पहली बार साल 1969 में चांद पर गया था.

सवाल  - भारत किस देश से सबसे ज्यादा कच्चा तेल खरीदता है?
जवाब  - रूस 

सवाल  - भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
जवाब  - भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल केला है. 

सवाल  - आम के बाद क्या खाने-पीने से इंसान की मौत हो सकती है?
जवाब  - कोल्डड्रिंक

सवाल  - किस फल का जूस लंबे समय तक खराब नहीं होता है?
सवाल  - नींबू एक ऐसा फल है, जिसका जूस आप समय बगैर फ्रीज के लंबे तक स्टोर करके रख सकते हैं.

सवाल  - कौन सा पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है?
जवाब  - पीपल सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पेड़ है.

सवाल  - मसालों का राजा किसे कहा जाता है?
जवाब  - काली मिर्च को मसालों का राजा कहा जाता है. 

सवाल  - किस फल में सबसे ज्यादा पानी पाया जाता है?
जवाब  - तरबूज एक ऐसा फल है, जिसमें सबसे ज्यादा मात्रा में पानी होता है. डिहाइड्रेशन की समस्या से बचने के लिए तरबूज का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है. 

Read More
{}{}