trendingNow12435005
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: किस विटामिन की कमी से स्किन का रंग काला पड़ने लगता है?

GK Quiz in Hindi: यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. 

GK Quiz: किस विटामिन की कमी से स्किन का रंग काला पड़ने लगता है?
Stop
chetan sharma|Updated: Sep 18, 2024, 05:49 AM IST

GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - कटहल किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 1 - 
श्रीलंका और बांग्लादेश में इस कांटेदार छिलके वाले फल कटहल को राष्ट्रीय फल घोषित किया गया है. वहीं कटहल तमिलनाडु और केरल का राज्य फल भी है.

सवाल 2 - दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?
जवाब 2 - 
दुनिया का सबसे ठंडा फल बेलपत्थर को माना जाता है.

सवाल 3 - भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
जवाब 3 - 
भारत में सबसे ज्यादा केला खाया जाता है.

सवाल 4 - अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन किस देश में होता है?
जवाब 4 - 
अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन अफगानिस्तान में होता है.

सवाल 5 - सात पहाड़ियों का नगर किस शहर को कहा जाता है और क्यों?
जवाब 5 - 
सिटी ऑफ रोम को सात पहाड़ियों का शहर कहा जाता है. यह शहर सात पहाड़ियों से घिरा हुआ होने के कारण सात पहाड़ियों का नगर कहलाता है.

GK Quiz: किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?

सवाल 6 - दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?
जवाब 6 - 
दुनिया में सबसे कम महिलाएं वेटिकन सिटी में रहती हैं.

GK Quiz: सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है?

सवाल 7 - किस विटामिन की कमी से स्किन का रंग काला पड़ने लगता है?
जवाब 7 - 
विटाम‍िन बी12 को कोबालाम‍िन के नाम से जाना जाता है. जैसा की आप जानते ही हैं कि हमारे शरीर में रंग मेलेनिन की वजह से आता है. यही मेलेन‍िन त्‍वचा के गोरे या काले होने के लि‍ए ज‍िम्‍मेदार होता है. व‍िटाम‍िन बी12 की कमी के चलते मेलेन‍िन का स्‍त्राव करने वाले सेल्‍स स्‍क‍िन के रंग को बदलने लगते हैं.

GK Quiz: पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है जो दुनिया के सेंटर में पड़ता है?

Read More
{}{}