trendingNow12417579
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: नींबू के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?

GK Quiz in Hindi: सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं.

GK Quiz: नींबू के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
Stop
chetan sharma|Updated: Sep 07, 2024, 08:16 AM IST

General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - किस जीव की आंखें नहीं होती हैं?
जवाब 1 - 
केंचुआ की आंखें नहीं होती हैं.

सवाल 2 - किस देश में पांच सूर्य दिखाई देते हैं?
जवाब 2 - 
चीन में पांच सूर्य दिखाई देते हैं.

सवाल 3 - किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 3 -
समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है.

सवाल 4 - किस देश के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
जवाब 4 -
मेक्सिको के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?

सवाल 5 - दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब 5 -
दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की बात करें तो यह ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है. यह ब्रांड इंग्लैंड का है.

GK Quiz: भारत की कौन सी नदी को पुरुष नदी कहा जाता है?

सवाल 6 - सबसे बड़ा राष्ट्रगान किस देश का है?
जवाब 6 -
सबसे बड़ा राष्ट्रीय गान ग्रीस का है.

Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे

सवाल 7 - नींबू के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 7 - 
केला, आम, सेब, तरबूज, अच्छी तरह से पकी हुई स्ट्राबेरी उनके साथ नींबू का रस भूलकर भी नहीं मिलाना चाहिए. इससे ब्लॉटिंग और हार्ट बर्न की प्रॉब्लम होने लगती है. छाछ के साथ भी नींबू का रस ऐड नहीं करना चाहिए.

GK Quiz: 15 अक्षर वाला इकलौता कौन सा शब्द है जिसमें कोई भी अक्षर दोबारा नहीं आता?

Read More
{}{}