trendingNow12334719
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GATE 2025: परीक्षा तारीखों का हुआ ऐलान; दो सेशन में होंगे एग्जाम, जानें एलिजिबिलिटी

GATE 2025: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 को CBT मोड आयोजित किया जाएगा. पैटर्न के अनुसार, GATE 2025 के स्कोर रिजल्ट के पब्लिश होने के बाद तीन साल तक वेलिड रहेंगे.

GATE 2025: परीक्षा तारीखों का हुआ ऐलान; दो सेशन में होंगे एग्जाम, जानें एलिजिबिलिटी
Stop
Kunal Jha|Updated: Jul 13, 2024, 06:49 PM IST

GATE 2025: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) फरवरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) में आयोजित किया जाएगा. साल 2025 के लिए GATE परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. टाइम टेबल के अनुसार, गेट परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को होगी. हर दिन दो सेशन में परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी, और दूसरी शिफ्ट 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी.

GATE 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि वे आवेदन जमा करने से पहले पुष्टि करें कि वे GATE 2025 की एलिजिबिलिटी आवश्यकताओं को पूरा करते हों. जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन डिग्री कार्यक्रम के आखिरी साल में हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या ह्यूमेनिटी में सरकार द्वारा अनुमोदित डिग्री कार्यक्रम पूरा कर लिया है, वे GATE परीक्षा देने के लिए एलिजिबल हैं.

रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, आवेदन प्रक्रिया अगस्त में शुरू होने वाली है. GATE 2025 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अंग्रेजी में 30 टेस्ट पेपर होंगे. पैटर्न के अनुसार, GATE 2025 के स्कोर रिजल्ट के पब्लिश होने के बाद तीन साल तक वेलिड रहेंगे.

IISc और सात IIT, अर्थात् IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास और IIT रुड़की, नेशनल कॉर्डिनेशन बोर्ड (NCB) - GATE, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय (MoE), भारत सरकार की ओर से GATE 2025 का संयुक्त रूप से संचालन करते हैं.

GATE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या ह्यूमेनिटी में ग्रेजुएशन लेवल के विषयों में आवेदकों के कम्पलीट नॉलेज का मूल्यांकन करती है.

Read More
{}{}