trendingNow12305095
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

DU ने पहले राउंड के PG सीट अलॉटमेंट रिजल्ट किए जारी, इस तारीख से पहले जमा करें फीस

DU PG Admission 2024: डीयू के ऑफिशियल पोर्टल पर प्रकाशित CSAS (PG)-2024 मेरिट लिस्ट का उपयोग शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 में एडमिशन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के संबंधित विभागों, कॉलेजों और केंद्रों द्वारा किया जाएगा.

DU ने पहले राउंड के PG सीट अलॉटमेंट रिजल्ट किए जारी, इस तारीख से पहले जमा करें फीस
Stop
Kunal Jha|Updated: Jun 23, 2024, 06:48 PM IST

DU PG Seat Allotment Result: दिल्ली विश्वविद्यालय या डीयू ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोस्टग्रेजुएट (CSAC PG) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करने वाले उम्मीदवार इस ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट ऑनलाइन देख सकते हैं. ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 26 जून (शाम 4:59 बजे तक) तक अलॉट की गई सीट स्वीकार कर सकेंगे.

संबंधित विभाग/केंद्र/कॉलेज 22 से 27 जून के बीच ऑनलाइन एप्लिकेशन का वेरिफिकेशन और उसे अप्रूव कर सकते हैं. इसके अलावा, पहले सीएसएएस पीजी राउंड में फीस जमा करने और सीट अलॉटेड सीट स्वीकारने की आखिरी तारीख 28 जून (शाम 4:59 बजे) है.

डीयू पीजी सीट अलॉटमेंट 2024: याद रखने योग्य महत्वपूर्ण तारीखें

पहला राउंड

उम्मीदवार के डैशबोर्ड पर पहले CSAS (PG) अलॉटमेंट की घोषणा: 22 जून

ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 28 जून

दूसरा राउंड

दूसरे CSAS (PG) अलॉटमेंट की घोषणा: 2 जुलाई

ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 9 जुलाई

तीसरा राउंड

तीसरे CSAS (PG) अलॉटमेंट की घोषणा: 16 जुलाई

ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 21 जुलाई

डीयू पीजी सीट अलॉटमेंट 2024: ऐसे देखें अलॉटेड सीट

स्टेप 1: दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर लॉग ऑन करें.

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए "दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश 2024-2025 क्षेत्र के अंतर्गत "राउंड 1 CSAS परिणाम" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब, अगला ऑप्शन चुनें और निर्धारित स्थान पर अपना डेट ऑफ बर्थ और CUET एप्लिकेशन नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें.

स्टेप 4: लॉग इन हो जाने के बाद, आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: अब आप CTRL+F दबाएं और सीट अलॉटमेंट लिस्ट में अपना नाम खोजें.

स्टेप 6: अगर आप दिए गए ऑप्शन से संतुष्ट हैं, तो 'स्वीकार करें' विकल्प पर क्लिक करें और सबमिट करें.

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सभी पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों के लिए सीट अलॉटमेंट केवल CUET PG 2024 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल पर प्रकाशित CSAS (PG)-2024 मेरिट लिस्ट का उपयोग शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 में एडमिशन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के संबंधित विभागों, कॉलेजों और केंद्रों द्वारा किया जाएगा.

Read More
{}{}