trendingNow12371841
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Delhi Home Guard Admit Card 2024: दिल्ली में होमगार्ड भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, यहां से डाउनलोड कर सकते हैं फिजिकल कॉल लेटर

DGHC Physical Call Letter: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है. इसके अलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स डीजीएचजी की वेबसाइट - dghgenrollment.in पर जा सकते हैं.

Delhi Home Guard Admit Card 2024: दिल्ली में होमगार्ड भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, यहां से डाउनलोड कर सकते हैं फिजिकल कॉल लेटर
Stop
chetan sharma|Updated: Aug 07, 2024, 06:47 AM IST

Delhi Home Guard Admit Card 2024: दिल्ली में गृह रक्षा महानिदेशालय (DGHG) ने होमगार्ड के पद के लिए फिजिकल मेजरमेंट एंड एफिशिएंसी टेस्ट (PMET) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा 20 अगस्त से 7 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार डीजीएचजी भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट dghgenrollment.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  ध्यान दें कि यह शारीरिक परीक्षा सिर्फ योग्यता चेक करने के लिए है और नंबरों की गणना नहीं की जाएगी.

Delhi Home Guard Admit Card Link 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है. उम्मीदवारों को अपना कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा.
Delhi Home Guard Admit Card Download Here

How to Download Delhi Home Guard Admit Card 2024

  • कॉल लेटर डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • डीजीएचजी की वेबसाइट - dghgenrollment.in पर जाएं

  • 'एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

  • 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें

  • डीजीएचजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें.

Delhi Homeguard Physical Exam 2024
पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 सेमी और महिला उम्मीदवार की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए. पीईटी से संबंधित डिटेल नीचे दिए गए हैं.

Delhi Homeguard PET for Males

Age Race Time
Up to 30 Yrs 1600 m 6 Minute
30-40 Yrs 1600 m 7 Minute
40-50 Yrs 1600 m 8 Minute
ESM/ Ex-CAPF Above 45 1600 m 10 Minute

13 की उम्र में पिता की मौत, 2 नंबर से UPSC में रह गया, लंदन का ऑफर छोड़ा, अब हैं IAS

Delhi Homeguard PET for Females

Age Race Time
Up to 30 Yrs 1600 m 8 Minute
30-40 Yrs 1600 m 9 Minute
40-50 Yrs 1600 m 10 Minute
ESM/ Ex-CAPF Above 45 1600 m 12 Minute

Success Story: जिद थी कि IAS बनना है, पहले अटेंप्ट में बनी IPS फिर दोबारा दिया USPC और बन गईं आईएएस

 

Read More
{}{}